अररिया, रंजीत ठाकुर फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए खनन उप निरीक्षक मोहम्मद अरमान आलम ने सुरसर नदी से पंपसेट के सहारे पाइप लगाकर अवैध बालू खनन करते दो ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर फुलकाहा थाना पुलिस को सुपुर्द किया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खनन माफिया सुरसर स्थित नदी को अवैध खनन का केंद्र बना दिया है। बेखौफ होकर दिन के उजाले में दर्जनों ट्रैक्टर ट्राली लगाकर पंप सेट एवं मजदूरों के सहारे प्रत्येक दिन खनन करता रहता है। जबकि नदी से पूरब दो सौ मीटर की दूरी पर पुलिस कैंम्प अवस्थित है।
लोगों की माने तो अवैध खनन की इस धंधे में स्थानीय सफेदपोश व्यक्ति का मिली भगत है। जो सभी प्रशासनिक गतिविधि पर नजर बनाए रखता है। इस नदी में आज कोई नई बात नहीं है। ऐसा अवैध खनन का खेल वर्षों से चलता आ रहा है। पूर्व में भी कई ट्रैक्टर, जेसीबी वाहन आदि जप्त किये गए है और खनन माफिया मामूली फाइन भरकर छुड़ा लिए तथा फिर से खनन करने में लग गये है। एक तरफ सरकारी राजस्व का माफियाओं के द्वारा चोरी किया जाता है। दूसरी ओर एक ट्रॉली बालू दो से तीन हजार रुपये में बेच कर मालामाल हो रहे है। नाम नहीं छापने के शर्त पर स्थानीय लोग बताते हैं इस अवैध खनन में नीचे से लेकर ऊपर तक के लोग मैनेज रहते हैं। जिस कारण बेखौफ होकर दिन के उजाले में खनन चलता रहता है।