निजी जमीन से अबैध मिट्टी खनन के शिकायत पर खनन पदाधिकारी ने किया जांच

अररिया(रंजीत ठाकुर): निजी जमीन से अवैध मिट्टी खनन के मामले की शिकायत के बाद सोमवार को जिला खनन पदाधिकारी अनूप त्रिपाठी ने आवेदिका के घर सोनापुर पहुचकर जाँच किया । सोनापुर निवासी लीला देवी ने सोनापुर के ही मो इशहाक ,मो शहनाज ,मो सरफराज तथा मो सोनू पर आरोप लगाया था कि इन लोगो के द्वारा रात के अंधेरे में निजी जमीन से जेसीवी मशीन से मिट्टी काट कर बेच दिया । जानकारी मिलने के बाद जब जमीन मालिक उनलोगों को रोकने गए तो जान से मारने का धमकी दिया जिसके बाद । लीला देवी ने मामले कि लिखित शिकायत ओपी अध्यक्ष बथनाहा तथा संबंधित अधिकारियों से किया था.

Advertisements

लिखित शिकायत मिलने के बाद खनन पदाधिकारी के द्वारा जाँच किया गया । पूछे जाने पर खनन पदाधिकारी अनूप त्रिपाठी ने कहा कि लोक शिकायत से प्राप्त आवेदन के आलोक में जाँच करने आए लेकिन आवेदिका के द्वारा मामले में कुछ भी नहीं बताया गया जिस कारण जाँच की करवाई पूर्ण नहीं हो सकी।

Related posts

दानापुर में चल रहे कई परियोजनाओं का पटना के जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

हेमंत सरकार ने झारखंड को किया खोखला, मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक भ्रष्टाचार में लिप्त : श्रवण कुमार

अज्ञात कारणों से लगी आग से फूस के चार घर जलकर राख, लाखों का नुकसान