प्रखंड परिसर में रोजगार मेले का किया गया आयोजन

अररिया(रंजीत ठाकुर): दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत रानीगंज प्रखंड परिसर में मंगलवार 9 फरवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। युवाओं को रोजगार सह मार्गदर्शन देने के उद्देश्य से मेले का आयोजन किया गया ।इस रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का उद्घाटन जिला परियोजना प्रबंधक ओम प्रकाश मंडल प्रखंड परियोजना प्रबंधक शिव आशीष प्रबंधक डीआरसीसी रविशंकर, जिला रोजगार प्रबंधक डॉ अमित सागर, जिला संचार प्रबंधक नारायण कुमार एवं स्वास्थ्य पोषण अधिकारी विवेक कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उद्घाटन संबोधन में बीपीएम शिव आशीष ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि रोजगार सह मार्गदर्शन मेले के आयोजन से ग्रामीण बेरोजगार युवक-युवतियों को अपने हुनर एवं योग्यता के आधार पर उचित मार्गदर्शन मिलता है। डीपीएम जीविका ओम प्रकाश मंडल ने रोजगार मेले के आयोजन पर बल देते हुए कहा कि युवाओं को अपने कौशल को पहचानने और उसके अनुरूप प्रशिक्षित होकर रोजगार पाने की कोशिश करनी चाहिए। इसमें जीविका हर संभव मदद करती है और करेगी। जिला रोजगार प्रबंधक अमित सागर ने कहा कि इस मेले में सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, मशीन ऑपरेटर, बीमा सलाहकार, डेटा ऑपरेटर, बीपीओ कॉल सेंटर सहित विभिन्न पदों के लिए कुल 13 कंपनियों ने अपने अलग-अलग स्टॉल्स लगाए। जिसमें नवभारत फर्टिलाइजर टाटा मोटर्स ओरियन सिक्योरिटी दैनिक भास्कर, होप केयर प्राइवेट लिमिटेड, श्री कन्निपिरान मिल्स आरोह फाउंडेशन डॉन बॉस्को ने अपने स्टॉल्स लगाए। साथ ही स्वरोजगार हेतु आरसेटी सात निश्चय के तहत आर्थिक हल युवाओं को बल कार्यक्रम के लिए भी स्टॉल लगाया गया। इस दौरान थर्मल स्क्रीनिंग से जांच कर और मास्क के साथ मेले में प्रवेश दिया गया। इसके लिए जीविका दीदी द्वारा मास्क का काउंटर भी लगाया गया। रोजगार मेले में 1652 युवक-युवतियों ने अपना निबंधन कराया.

Advertisements

352 युवक-युवतियों को ऑन स्पॉट ऑफर लेटर भी दिया गया। वहीं, 203 अभ्यर्थियों ने स्वरोजगार के लिए एसबीआई आरसीटी में अपना नाम दर्ज कराया। साथ ही डीडीयू-जीकेवाई के अंतर्गत प्रशिक्षण हेतु 216 युवाओं ने अपना निबंधन कराया। मेले का मंच संचालन संतोष कुमार मिश्रा द्वारा किया गया। रोजगार मेले को सफल बनाने में जीविका के लेखापाल उत्तम लाल शर्मा, सामुदायिक समन्वयक नीलम कुमारी, सरस्वती कुमारी, इंद्रदेव पासवान, रत्नाकर भारती, चंदन कुमार, प्रशांत कुमार, जीआरपी राजीव लोचन, मुन्ना कुमार मंडल, स्मिता कुमारी, पिंटू कुमार पासवान, विजय मेहता, ऑफिस बॉय दीपक कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा। मौके पर जीविका जिला प्रबंधक नॉनफार्म श्रवण कुमार झा, प्रबंधक लाइवस्टोक डाॅक्टर दीपक, क्रय प्रबंधक धर्मवीर, टीओ रंजन कुमार सहित कई पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

दानापुर में चल रहे कई परियोजनाओं का पटना के जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

हेमंत सरकार ने झारखंड को किया खोखला, मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक भ्रष्टाचार में लिप्त : श्रवण कुमार

अज्ञात कारणों से लगी आग से फूस के चार घर जलकर राख, लाखों का नुकसान