खनन माफिया वेखौफ, ना पुलिस का भय और ना ही खनन पदाधिकारी का डर

अररिया, रंजीत ठाकुर फारबिसगंज – सीमावर्ती इलाके में खनन माफिया बरसात समाप्त होते ही सक्रिय हो गए हैं।दिन के उजाले में वेखौफ खनन कर रहे है। पिपरा घाट, ओसरी घाट आदि जगह में भारी मात्र में अवैध खनन किया जा रहा है। जिससे ना केवल बाढ़ जैसे विनाशकरी आपदा को आमंत्रण दे रहा है बल्कि सरकार को राजस्व का भी भारी मात्रा में नुकसान होता है। वहीं कुछ दिन बाद ही लोक आस्था का महापर्व छठ का भी होना है

Advertisements

लेकिन खनन माफिया के द्वारा जिस तरह नदी किनारे खनन कर रहे है। उससे छठ व्रतियों को भी घाट तक पहुंचने छठ घाट तैयार करने में भी काफ़ी परेशानी हो सकती है। बताते चले की पिपरा घाट के समीप नदी किनारे बिहार सरकार की जमीन में खनन माफियाओं के द्वारा बेखौफ होकर खनन किया जा रहा है। ना पुलिस भय है और ना ही खनन पदाधिकारी का डर है। ग्रामीणों की माने तो इस अवैध खनन को क्षेत्र के पुलिस भी अनदेखी कर रहे है।

Related posts

लालू प्रसाद ने कभी भी उन्मादी और नफरती शक्तियों से समझौता नहीं किया : जगदानन्द सिंह

सरकारी विद्यालय में बच्चों ने रंगोली बनाकर मनाया दीपोत्सव

जिला पदाधिकारी अररिया ने क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का किया निरीक्षण