फुलकाहा अमरोड़ी में पानी में डूबने से अधेड़ की मौत, कराया पोस्टमार्टम

अररिया, रंजीत ठाकुर फुलकाहा थाना क्षेत्र के मानिकपुर पंचायत के अमरोड़ी गांव के वार्ड संख्या 14 स्थित खरहा धार में रविवार की दोपहर डूबने से 40 वर्षीय विनोद यादव की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अपने मवेशी को खेत से चरा कर अपने घर वापस लौट रहे थे। उसी बीच खरहा धार में मवेशी पार कर रहा था जहां धार में अत्यधिक पानी रहने के कारण वे डूब गए। जिसके बाद आस पास के ग्रामीणों ने मृतक के घर वालों को घटना की जानकारी देते हुए खोजबीन शुरू कर दिया। डूबने के एक घंटा बाद व्यक्ति को बाहर निकाला।

Advertisements

तत्पश्चात स्वजनों ने नरपतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी स्वजनों ने फुलकाहा पुलिस को दिया। पुलिस ने नरपतगंज एसीएचसी पहुंच कर छानबीन करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया । मृतक अपने पीछे दो पुत्र एवं एक पुत्री छोड़ गए। मृतक अपने परिवार का एक मात्र कमाउ व्यक्ति था। किसी तरह मजदूरी कर परिवार का भरणपोषण किया करता था। वहीं देर शाम पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन