फुलवारी शरीफ., अजित एआईएमआईएम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख़तरुल ईमान और जनरल सेक्रेटरी आफताब अहमद और युवा प्रदेश अध्यक्ष सह प्रवक्ता आदिल हसन के हाथों से बिहार सचिव प्रदेश सह संगठन प्रभारी मो० फारूक रज़ा (डब्लू) की उपस्थिति में बड़ी संख्या में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. एआईएमआईएम पार्टी में आस्था जताने वाले लोगों में सुनील कांत आनंद, मो० मारूफ रज़ा (बबलू) और उनके समर्थक शामिल है.
इस अवसर पर पटना जिला अध्यक्ष शमीम उल हक एवं खादिम मजलिस ईमरान इमाम, नूर अली, सामाजिक कार्यकर्ता मो० गयासउद्दीन उर्फ रिंकू, अहमद रज़ा, ज़ैद रज़ा, कार्यालय इंचार्ज सरफराज अहमद भी मौजूद थे.