प्रभु श्री राम जी के 44वां शोभायात्रा की तैयारियां को लेकर बैठक, दिशा-निर्देश जारी

पटनासिटी(रॉबिन राज, न्यूज़ क्राइम 24):  राम नवमी के शुभ अवसर पर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के 44वां शोभायात्रा की तैयारी हेतु समीक्षात्मक बैठक स्थानीय अनुमंडल परिसर में अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन के आह्वान पर श्रीराम नवमी समिति से जुड़े हुए सभी पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक किया गया।

श्री राम नवमी समिति के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन शोभायात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया एवं उन्होंने अपने उपस्थिति सुनिश्चित किया कि शुरु से अंत तक उन्होंने शोभायात्रा में शामिल होंगे। उसके बाद आयोजन समिति की चौथा समीक्षात्मक बैठक मच्छरहट्टा स्थित कार्यालय में पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय रामचन्द्र चन्द्रबंशी जी के आबास पर श्री राजेश कुमार चन्द्रबंशी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, संचालन चुन्नू चन्द्रबंशी ने किया।

बैठक दिशा-निर्देश दिया गया-

Advertisements
  1. शोभायात्रा के दौरान साफ सफाई व्यवस्था विशेष ध्यान रखा जाएगा एवं प्रभु श्री राम जी के रथ के आगे पानी से रास्ता पर सफाई के ब्यबस्था किया जाएगा।
  2. शोभायात्रा में शामिल डीजे एवं साउंड सिस्टम को एक नियंत्रित आवाज़ पर बजाने के लिए निर्णय लिया गया।
  3. शोभायात्रा के दरम्यान दोपहर 3बजे से रात्रि 10 बजे तक अशोक राजपथ एवं शोभायात्रा निकालने वाली प्रमुख पथ पर यात्री बाहन आने जाने पर प्रतिबंध रहेगा।
  4. शोभायात्रा में और भी निकालने वाली सभी प्रमुख संगठन के साथ एक बैठक के आयोजन किया जाएगाम
  5. शोभायात्रा के दौरान पानी की टैंकर,, एम्बुलेंस, अग्निशमन बाहन, नगर निगम पटना के पदाधिकारियों के साथ साथ प्रयाप्त मात्रा में महिला पुलिस एवं रैफके जवान मुस्तैद रहेंगे।

बैठक में शामिल हुए लोग-

बैठक में श्री राम जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष राजेश चन्द्रबंशी, चुन्नू चन्द्रबंशी,नरेंद्र कुमार, बिनय कुमार बिट्टू, बाबु भाई, श्रबन चन्द्रबंशी, अजय यादव, भरत प्रसाद, संतोष कुमार सोनू, शंकर मेहता, बीरेंद्र कुमार पप्पू, गौरब राज, संतोष कुमार चौरासिया, शिशिर कुमार, सुरेंद्र कुमार पाण्डेय, सुधीर कुमार कसेरा, अरविन्द यादव, छोटू गिरी, प्रमोद कुमारज़, बद्रीनाथ गुप्ता, संजय कुमार चुन्नू, सूरज कुमार साह, संजय मालाकार, मुन्ना सरकार, विजय राज, विशाल गुप्ता, धीरज कुमार एवं बहुत सारे सक्रिय सदस्य शामिल हुए।

Related posts

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने अन्य नेताओं के साथ पूर्णिया में सुनी प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’

राजनीति सत्ता भोग के लिए नहीं बल्कि जनता की सेवा के लिए हैं : रंजीत प्रभाकर यादव   

संत गाडगे जी महाराज का विचार हम सभी के लिए अनुकरणीय है : तेजस्वी प्रसाद यादव