राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ भासा के जिला इकाई की बैठक

अररिया, रंजीत ठाकुर बिहार राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ भासा के जिला इकाई की बैठक शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। सिविल सर्जन कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक सर्वसम्मति से भासा के जिलास्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। नवगठित कार्यकारिणी को सरकार के साथ लंबित मुद्दे पर बातचीज करने व राज्य कार्यकारिणी से समन्वय स्थापित करने के लिये अधिकृत किया गया है। भासा के नवगठित जिलास्तरीय कार्यकारिणी में सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप जिला अध्यक्ष बनाया गया है।

Advertisements

वहीं डॉ मोईज, डॉ जहांगीर, डॉ जमील अहमद को उपाध्यक्ष, सचिव पद पर डॉ जीतेंद्र प्रसाद, संयुक्त सचिव पद पर डॉ राजीव बसाक व डॉ पीके निराला का चयन किया गया है। इसी तरह नवगठित कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष पद पर डॉ अहमत राणा, संयुक्त कोषाध्य पद पर डॉ दीपक, जिला प्रवक्ता पद पर डॉ आकाश व रोहित कुमार झा जिला समन्वयक पद पर डॉ प्रदीप कुमार, डॉ संतोष कुमार के चयन की जानकारी है। इसी तरह कार्यकारिणी सदस्य के रूप में डॉ राजा रमण, डॉ मार्त्यणंड, डॉ सुनील, डॉ पंकज, डॉ ओपी मंडल, डॉ राजेंद्र प्रसाद, सभी एमओआईसी व सभी एमबीबीएस चिकित्सकों को शामिल किया गया है।

Related posts

भामाशाह ट्रस्ट भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन

चुल्हाई तेली के पोते को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने शाॅल एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया : राजद

एसएसबी ने लगाया निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर