ईद पर्व को लेकर चौक थाना मे शांति समिति कि बैठक

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong><mark style&equals;"color&colon;&num;cf2e2e" class&equals;"has-inline-color has-vivid-red-color">पटनासिटी&lpar;रॉबीन राज&comma; न्यूज़ क्राइम 24&rpar;&colon;<&sol;mark><&sol;strong> आगामी ईद पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसको लेकर रविवार को चौक थाना à¤ªà¤°à¤¿à¤¸à¤° में शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष गौरी शंकर गुप्ता के नेतृत्व मे आयोजित की गई। जिसमे जनप्रतिनिधि&comma; समाजसेवी&comma; विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता&comma; बुद्धिजीवी एवं सामाजिक सरोकार से संबंध रखने वाले युवा वर्ग के लोग शामिल होंगे। बैठक में खुशियों वाला पर्व ईद शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो इसको लेकर सभी ने अपने-अपने विचारों का आदान प्रदान किया।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<figure class&equals;"wp-block-image size-large"><img src&equals;"https&colon;&sol;&sol;newscrime24&period;com&sol;wp-content&sol;uploads&sol;2023&sol;04&sol;IMG-20230416-WA0011-840x378&period;jpg" alt&equals;"" class&equals;"wp-image-44288" &sol;><&sol;figure>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>थानाध्यक्ष ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि ईद का पर्व सिर्फ मुस्लिम भाई का ही नहीं बल्कि हम सभी लोगों का है। जिस तरह से पूर्व में चाहे हिन्दू का पर्व हो या मुस्लिम का पर्व हो सभी लोग एकजुट मिलकर एक दूसरे को सहयोग करते आए हैं उसी तरह से हम आपलोगों से उम्मीद करते हैं कि सहयोग करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों की सूचना दीजिए उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।&nbsp&semi;<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>वहीं बैठक का संचालन कर रहे राम जी योगेश ने कहा कि ईद पर्व मे विधि-व्यवस्था को लेकर शांति समिति कि बैठक कि गई है। इसमें सभी को दिशा-निर्देश दिया गया है। इसमें चौक थाना अंतर्गत सभी मस्जिदों के मुख्य लोग शामिल हुए और सभी ने अपनी-अपनी बातों को रखा। इसमें किस तरह विधि व्यवस्था बनाया जाए इसपर मुख्य रूप से चर्चा हुई है। उन्होंने आगे कहा कि किसी भी समुदाय का पर्व होता है तो पूर्व से ही हमलोग सहयोग करते आए हैं और आगे भी करते रहेंगे। ऐसे मे ईद क पर्व आने वाला है तो इसको भी शांतिपूर्ण ढंग से माहौल मे मनाएंगे। इस बैठक मे बिजली विभाग के बबलू कुमार&comma; अंजू सिंह&comma; रामनारायण&comma; प्रदीप काश&comma; मनोज गोप&comma; गोविंद कानोडीया&comma; बिट्टू कुमार&comma; मुन्ना जायसवाल&comma; राजीव गंगौल&comma; राजेश कुमार टिल्लू&comma; शरद कपूर&comma; शिव कुमार सहित अन्य लोग शामिल हुए।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रतिभा खोज कार्यशाला, बच्चों और युवाओं ने दिखाई कला की चमक

गौरीचक में छापामारी, 30 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ चार गिरफ्तार!

मिट्टी की सेहत बचाना सभी का दायित्व, किसानों को हर सुविधा मिलेगा : कृषि मंत्री