नहर से मिला एक युवक का शव, हड़कंप

पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): आलमगंज थाना अंतर्गत लड्डू अखाड़ा नहर के नजदीक से पुलिस ने मंगलवार को एक युवक का शव बरामद किया है। श्याम मिलने की सूचना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों ने इसकी सूचना आलमगंज थाने को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को नहर से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की पहचान कोइरीटोला निवासी के रूप में की गई है। पुलिस मौत के कारणों को तलाश करने में जुट गई है।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह लड्डू अखाड़ा नहर मैं लोगों ने एक युवक का शव देखा। शव मिलते के सूचना के साथ ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। आसपास के सैकड़ों की संख्या में लोग शव को देखने के लिए पहुंच गए। लोगों ने इसकी सूचना आलमगंज थाना प्रभारी को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची आलमगंज पुलिस ने स्थानीय लोगों के मदद से शव को नहर से बाहर निकाला। युवक की पहचान आलमगंज के कोइरी टोला निवासी मनोज कुमार( 22 वर्ष) के रूप में की गई है। आलमगंज थाना प्रभारी अभिजीत कुमार ने बताया कि मनोज सोमवार की शाम अपने घर से निकला तो फिर रात भर घर नहीं लौटा था। मंगलवार की सुबह लोगों को सूचना मिली थी मनोज की संदिग्ध अवस्था में शव नहर में पड़ा है। पुलिस मनोज के मौत के कारणों को तलाशने में जुट गई है। एक सवाल के जवाब में आलमगंज प्रभारी अभिजीत कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अस्पष्ट हो पाएगा की मनोज के मौत का कारण क्या है। फिलहाल मनोज चौधरी केशव को पोस्टमार्टम के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है।

Related posts

खगौल में सनसनीखेज गोलीबारी, तीन घायल – इलाके में दहशत!

स्कॉलर्स क्रिकेट लीग के उद्घाटन मैच में बीसीडी 11 ने कोऑपरेटिव वॉरियर को हराया

पंचायत समिति की बैठक में सदस्यों ने उठाए कई मुद्दे