पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम24): बाईपास थाना क्षेत्र के मारचा मरची इलाके में स्थित फोम फैक्टी में लगी भीषण आग लग गई।आग लगते ही फैक्ट्री में अफरा तफरी मंचा गई। वही आगलगी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची फायर विग्रेड के तीन यूनिट जहां फायर विग्रेड के जवानों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। इस आग लगी कि घटना में लाखों रुपये का फोम जल कर खाक हो गया। बताया जात है कि फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी बेलन्डिंग कर रहे थे उसी दौरान फैक्ट्री में रखे फोम में आग लग गई। फोम ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग विकराल रूप धारण कर लिया । हालांकि की तीनों यूनिट के जवान बड़ी मस्कत से आग पर काबू पाया।