पटना(न्यूज़ क्राइम 24): गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व से ठीक पहले मोदी सरकार ने करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोलने का जो एतिहासिक फैसला लिया है वह सरकार का प्रशंसनीय कदम है जिसके लिए प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमितशाह सहित पूरी कैबिनेट बधाई की पात्र है यह कहना है तख्त पटना साहिब के अध्यक्ष जत्थेदार अवतार सिंह हित का। उन्होंने कहा कि अब सरकार को यह तय करना चाहिए कि यह कॉरिडोर हमेशा के लिए खुला रहे क्योंकि इससे समुचे सिख जगत की आस्था जुड़ी है। सिख बरसों से जितनी बार भी अरदास करते हैं, बिछड़े गुरुधामों के खुले दर्शन दीदार की अरदास करते हैं और सरकार के इस फैसले से समूचे सिख जगत में खुशी की लहर है। जत्थेदार अवतार सिंह हित ने कहा कि गुरु नानक देव जी केवल सिखों के ही गुरु नहीं है बल्कि पूरी मानवता उन्हें प्रेम करती है कहीं उन्हें सतगुरु, कहीं लामा और ना जाने कितने नामों से उन्हें जाना जाता है ।
गुरु नानक देव जी ने अनेक उदासियों के ज़रिये संसार के कई देशों का भ्रमण करते हुए मानव जाति को सही मार्ग दिखाया , वहम-भरम के शिकार लोगों को जीने का मार्ग दिखाया, स्त्री जाति को पुरूष के समान अधिकार देने की बात कही। कई मुस्लिम तीर्थ स्थ्ल ऐसे भी थे जहां आज तक कोई गैर मुस्लिम पहुंच नहीं कर सकता वहां जाकर भी गुरु नानक देव जी ने उन्हीं की भाषा में धर्म का ज्ञान दिया। जो बातें गुरु साहिब 550 वर्ष पूर्व समझाकर गये आज विज्ञान भी उसे सही ठहरा रहा है। जत्थेदार अवतार सिंह हित ने कहा कि मेरे साथ तख्त साहिब की कमेटी के पदाधिकारी जगजोत सिंह सोही, लखविन्दर सिंह, इन्द्रजीत सिंह, हरबंस सिंह सभी के द्वारा एक प्रस्ताव पास कर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से अपील की जाएगी कि इस कॉरिडोर को अब कभी भी बंद ना किया जाए बल्कि इसके दर्शनों के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया को सरल बनाया जाए ताकि हर व्यक्ति इस पवित्र स्थान के दर्शन कर धन्य हो सके।