पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा ने जीपीओ गोलंबर और महावीर मंदिर के समीप जरूरतमंदों के बीच गुड़ और तिलकुट बांटकर इस पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस सेवा कार्यक्रम का संचालन युवा विनीत फिटकरीवाला ने किया।
कार्यक्रम के दौरान युवा महेश राठी, रवि अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, अनिमेष माधोगढ़िया, कृष्णा अग्रवाल, प्रतीक चौधरी, नितेश थिरानी, और निकुंज लुहारुका सहित कई सदस्य मौजूद रहे। इस पुनीत कार्य ने न केवल जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी, बल्कि त्योहार की सच्ची भावना को भी प्रदर्शित किया।