पटना(न्यूज़ क्राइम 24): कदम कुआं क्षेत्र में बुधवार को गैर सरकारी रुद्र शक्ति सेना सामाजिक व राष्ट्रीय संस्था के द्वारा चल रहे निःशुल्क शिक्षण स्कूल में शहीदी दिवस बहुत ही धूम धाम से समस्त स्कूल मे निःशुल्क शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र छात्राओं एवं रुद्र सैनिकों के द्वारा सभी शहीदों के नाम का जय करा एवं भारत माता की जय से गूंज उठा स्कूल के आसपास स्कूल साथ ही सभी बच्चों ने एक एक करने शहीदों को श्रद्धांजलि पुष्प माला से अर्पित कर मनाया शाहिद दिवस। जगत नारायण लाल रोड कदम कुआं पटना रुद्र शक्ति सेना स्कूल में आयोजित शहीद दिवस कार्यक्रम में शहीदों को याद कर 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि देने के बाद स्कूल निर्देशक ने उनके बारे में विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में अन्य शिक्षकों ने भी अपने आपने विचार रखे।इस अवसर पर स्कूल की निर्देशक वी पी सिंह , प्रधानाचार्या अमित कुमार , राष्ट्रीय सदस्य व पटना जिला अध्यक्ष नीरज कुमार,ब्युटी कुमारी, सौम्या सिन्हा,अमर कुमार आदि ने भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को श्रद्धांजली दी तथा बच्चों को अपने देश के प्रति हर दम समर्पित रहने के लिए उत्साहित किया।निर्देशक वी पी सिंह ने बताया कि क्रांतिकारी शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने आज ही के दिन साल 1931 में 23 मार्च को देश की खातिर हंसते-हंसते फांसी का फंदा चूम लिया था और उनके नारे मेरे लहू का हर कतरा इंकलाब लाएंगा, मैं रहू या ना रहु पर वतन के मरने वालों का सैलाब आएगा यह सभी जानकारियां समस्त छात्र/छात्राओं को आज दी गई।