मां रूद्राणी सोसाइटी ने तलवाड़ा सेक्टर 3 व धार्मिक स्थानों में किया सेनेटाइज

तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): मां रूद्राणी जन सेवा सोसाइटी के अध्यक्ष शिवम शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा , कि मां रूद्राणी जन सेवा सोसाइटी समय समय पर समाज हित के कार्य करती है। पिछले साल करोना के समय में सोसाइटी ने लगभग 1100 परिवारों तक राशन पहुंचाने का कार्य किया था। और इस साल हमारी सोसाइटी ने संकल्प लिया है कि तलवाड़ा व आसपास के गांवों में सेनेटाइज करेंगे । इस मुहीम को आगे बढ़ाते हुए सोसाइटी के सभी सभी सदस्य कड़ी धूप में भी कार्य कर रहे हैं। जो कि काबिले तारीफ है। अभी तक तलवाड़ा मैन बाजार की सभी दुकानों , बस स्टैंड , तहसील ,सुविधा सेंटर, वीडीपीओ कार्यालय, सुंदर विहार ,आदर्शनगर, मॉडलटाउन , तलवाड़ा सेक्टर 3 के अन्तर्गत आते सभी सरकारी कॉलोनी, एस.सी.एफ की दुकानें सेक्टर 2 तक . धार्मिक स्थानों में श्री गुरु रविदास मंदिर से शुरुवात करते हुए ,श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर , श्री विश्वकर्मा मंदिर , श्री काली माता मंदिर में सेनेटाइज की सेवा की गई। साथ ही साथ गांवो की बात करें तो गांव रकड़ी , दातारपुर का सारा बाजार, श्री बाबा लाल दरबार , नंगल खनोडा , चक्क ब्रिंगलि, भुवनोर, झरेड़ा ,भटोली में सेनेटाइज की शुरुवात की जा चुकी है। सेनेटाइज की मुहीम लगातार जारी है। यदि बताए गए क्षेत्र में कोई जगह सेनेटाइज को रह गई वह हमारी टीम से संपर्क कर सकता है । बाकि बचे तलवाड़ा के आसपास के क्षेत्र में मां रूद्राणी जन सेवा सोसाइटी के सदस्य सेनेटाइज करने जल्द पहुंचेंगे। इस मौके पर श्री रोशन लाल सूद ,ठाकुर कुलवंत सिंह,देसराज धीमान, जयदेव शर्मा, शेखर, जितेंद्र राजपाल, राजिंदर सैनी, नवीन जैन, डॉक्टर केके भार्गव ,शीतल, पूजा सूद , गीता शर्मा ,सुनीता शर्मा ,सतविंदर ,प्रदीप, पंडित गोविंद, रवनीश , मौजूद रहे।

Advertisements

Related posts

पठानकोट की 28 साल की बेटी ने किया पंजाब का नाम रोशन

अपनी मांगों को लेकर कंडी गांव ढोलवाहा के लोग बैठे मरणवृत पर

उना‍ति ड्रोन अकादमी का उद्घाटन: पंजाब और अन्य राज्यों में ड्रोन ट्रेनिंग की नई पहल