लोजपा कार्यकर्ताओं ने बिहार में 10वीं बार एनडीए सरकार बनने से मनाया जश्न

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>अररिया&comma; रंजीत ठाकुर<&sol;strong>। लोजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार के शाम बिहार में नई सरकार एनडीए के गठन के बाद खूब जश्न मनाया है। एक दूसरे को गुलाल लगाकर मिठाई खिलाकर मनाया जश्न। अररिया जिला लोजपा शाखा कार्यालय फुलकाहा&lpar;नरपतगंज&rpar; में नई सरकार गठन के बाद दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष लोजपा रामविलास&comma; अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित कर नई बिहार सरकार को बधाई देते हुए लोजपा के विधायक दल के नेता राजू तिवारी को पार्टी के द्वारा घोषित किए जाने पर उन्हें ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दिए तथा संजय सिंह और संजय पासवान को सरकार में मंत्री बनाये जाने पर बधाई दिया।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>लोजपा जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा 10वीं वार नीतीश कुमार आज बिहार के मुख्यमंत्री पद पर शपथ ग्रहण लिए हैं अररिया लोक का परिवार की ओर से उन्हें एवं एनडीए के सभी सम्मानित मंत्रीगण को शुभकामनाएं एवं बधाई देता हूं। उन्होंने कहा इस डबल इंजन की सरकार में पहले की अपेक्षा विकास की गति में और तेजी आएगी। वहीं क्षेत्र के सभी जनमानस को नई सरकार बनने पर बधाई देता हूँ। इस मौके पर अररिया जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह&comma; जिला उपाध्यक्ष रामवृक्ष पासवान&comma; जिला सचिव रवि ठाकुर&comma; भाजपा मंडल उपाध्यक्ष नरपतगंज निर्भय यादव&comma; सुधीर पासवान&comma;युवा जिलाध्यक्ष मोहम्मद मोकारीफ&comma; रामाधीन पासवान&comma; गिरानंद पासवान&comma; नीरज साह&comma; संतोष यादव&comma; ओमप्रकाश पासवान&comma; निर्धन महतो&comma; शमशाद राही&comma; अमित पासवान आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए