शराब माफिया जेल से ही शराब का कारोबार चला रहे..!

[Edited By: Robin Raj]

पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24 टीम): बिहार सरकार शराब बंदी कानून के पालन में पुलिस प्रशासन सख्ती दिखा रही हो पर शराब माफिया जेल से ही शराब का कारोबार चला कर कानून को ठेंगा दिखा रहे है। ताजा मामला है पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र से महज कुछ ही दूरी पर स्थित बागलोदन गली का। जहाँ एक वर्ष पूर्व सील की गई शराब माफिया जयकांत के मकान से फिर से 125 काटून में भरा 1500 बोतल अंग्रेजी शराब और भारी मात्रा में देशी शराब के बोतल को बरामद किया गया है। बही बरामद की गई शराब को थाने लाया गया है। पुलिस ने बताता है कि शराब तस्कर जयकांत और उसकी पत्नी शराब और हत्या मामले में जेल में बंद है। शराब मामले में माफिया के मकान को सील की गई थी लेकिन जेल में बंद जयकांत अपने गुर्गो के सहयोग से कारोबार को चला रहा है। फिलहाल पुलिस जयकांत के गुर्गे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है.

Advertisements

सभी थाने की पुलिस सक्रिय-

गौरतलव है कि बीते 31 जनबरी की रात पटना सिटी के बाईपास थाना के महज 500 सौ मीटर दूरी पर स्थित गोदाम से मध्य निषेद विभाग 2 करोड़ का अंग्रेजी शराब जप्त किया गया था ,उसके बाद पुलिस के आलाधिकारियों ने बाईपास थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया था। उस शराब कांड के बाद सभी थाने की पुलिस सक्रिय हो गई है और शराब बंदी कानून का पालन अब निष्ठा पूर्वक कर रही है।

Related posts

पटना में रामकृष्ण नगर में दशहरा के दसवीं के रोज से लापता युवक का मिला शव, सड़क जामकर प्रदर्शन

तीन दिवसीय संतमत सत्संग का समापन

जिलाधिकारी ने किया स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की समीक्षा, दिया जरूरी निर्देश