क्लास नहीं लेनेवाले शिक्षकों की करिए छुट्टी शिक्षा मंत्री को बोले नीतीश कुमार

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि बहुत जरूरी है&comma; समाज में सभी लोग शिक्षित हों&period; इसके महत्व को बापू और मौलाना अबुल कलाम आजाद ने समझा था&period; 2005 में सरकार बनी&comma; जिसके बाद हमने हर क्षेत्र में काम करना शुरू किया&period; तब स्थिति क्या थी और अब क्या स्थिति है&period; शिक्षकों की नियुक्ति से लेकर स्कूलों का निर्माण और छात्र छात्राएं कैसे स्कूल जाएं<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>इस सबकी चिंता की गई क्लास नहीं लेनेवालों की छुट्टी करिए नीतीश कुमार ने कहा कि आज स्थिति ये है कि स्कूलों में जितने छात्र हैं&comma; उतनी लड़कियां भी पढ़ती हैं&period; शिक्षकों के कर्तव्य की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा की हमने शिक्षा मंत्री से कह दिया है&comma; जो शिक्षक नहीं पढ़ाते हैं&comma; उनकी छुट्टी करिए&period; जो शिक्षक पढ़ाते हैं&comma; उनका वेतन बढ़ाईए&period;सीएम ने जब ये बात कही तब शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव समेत तमाम लोग बैठे हुए थे<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रतिभा खोज कार्यशाला, बच्चों और युवाओं ने दिखाई कला की चमक

गौरीचक में छापामारी, 30 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ चार गिरफ्तार!

मिट्टी की सेहत बचाना सभी का दायित्व, किसानों को हर सुविधा मिलेगा : कृषि मंत्री