उर्स के तीसरे दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने की चादरपोशी की

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>पटनासिटी&lpar;न्यूज़ क्राइम 24&rpar;&colon;<&sol;strong> खानकाह बारगाहे इश्क तकिया शरीफ मित्तन घाट में 3 दिवसीय सलाना उर्स के तीसरे दिन आज शुक्रवार को सुबह ज्यारत ए ताबरुकात कराया गया उसके बाद कुल का आयोजन किया गया। उसके बाद सूफी कवाली का आयोजन किया गया। जिसमें कवालों के द्वारा सूफी कलाम का नज़राना पेश किया गया। बाद नमाज़ जुमा के बाद खानकाह परिसर में लंगर का आयोजन किया गया। जिसमें बिहार के कई जिलों और दूसरे राज्य से आए अकीदतमंदों ने लंगर खाया।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>देर शाम बिहार के नेता प्रतिपक्ष राजद के नेता जनाब तेजस्वी यादव जी ने ख़ानक़ाह में हाजरी लगाई इस मौके पर ख़ानक़ाह के सज्जादानशीं सैय्यद शाह ख़्वाजा आमिर शहीद ने तेजस्वी यादव जी का स्वागत टोपी पहना कर किया। उसके बाद तेजस्वी यादव जी के द्वारा खानकाह बरगाहे इश्क़ तकिया शरीफ़ के चौथे सज्जादानशी सूफ़ी हज़रत सैय्यद शाह ख्वाजा अमज़द हुसैन कुदसिरहू रहमतुल्लाह अल्लेह के मजार पर चादरपोशी की और बिहार में अमन चैन भाईचारा का माहौल कायम रहें इसके लिए विशेष दुआ की।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>चादरपोशी के बाद तेजस्वी यादव जी ने सूफी कलाम भी सुना। चादरपोशी के दौरान सद्दाम हुसैन एमादी ने ने विशेष दुआ किया। इस मौके पर सैय्यद शाह ख्वाजा बहाउद्दीन&comma; सैय्यद तमीम इश्की&comma; मारूफहसन&comma; शिवहर के एमएलसी मो फारुख&comma; कमाल अशरफ&comma; सैफ अली&comma; आनंद भगत&comma; नुरुल इस्लाम&comma; मो पिंटू सहित बिहार के कई राज्यों से अकीदतमंद इस 3 दिवसीय उर्स में शामिल हुए।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

दोबारा अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध अनिवार्य रूप से प्राथमिकी दर्ज करने का जिलाधिकारी ने दिया है निदेश

मधुबनी महोत्सव सम्मान 2025 से नवाजे गए सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र

दो दिवसीय 6th ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ भव्य आयोजन