लैंड फॉर जॉब केस: लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ीं, 9 फरवरी को पेशी

पटना, (न्यूज क्राइम 24) बिहार में सियासी हलचल के बीच लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ गई है. एक तरफ जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनसे दो-दो हाथ करने की तमाम तैयारी कर चुके हैं वहीं दूसरी तरफ लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान के मामला में लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती है।

Advertisements

ईडी की चार्जशीट पर दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने संज्ञान ले लिया है और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में दाखिल ED की चार्जशीट पर राऊज एवेन्यू कोर्ट ने बातौर आरोपी राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव, हृदयानंद चौधरी और अन्य को समन जारी किया है. राऊज एवेन्यू कोर्ट ने सभी आरोपियों को 9 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया है।

Related posts

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने अन्य नेताओं के साथ पूर्णिया में सुनी प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’

राजनीति सत्ता भोग के लिए नहीं बल्कि जनता की सेवा के लिए हैं : रंजीत प्रभाकर यादव   

संत गाडगे जी महाराज का विचार हम सभी के लिए अनुकरणीय है : तेजस्वी प्रसाद यादव