कुरकुरी झु.झो. प्राथमिक विद्यालय में नया भवन उद्घाटित, प्रधान शिक्षिका आफ़रीन अरशद का हुआ सम्मान

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>पटना&comma; अजित।<&sol;strong> प्राथमिक विद्यालय कुरकुरी झु&period;झो&period;&comma; फुलवारी शरीफ में शनिवार को नवनिर्मित विद्यालय भवन का भव्य उद्घाटन किया गया&period; कार्यक्रम में नई प्रधान शिक्षिका आफ़रीन अरशद का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया&period; समारोह के मुख्य अतिथि भूतपूर्व मुखिया शैलेन्द्र कुमार थे&comma; जबकि अध्यक्षता राजेश कुमार द्विवेदी ने की।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>उद्घाटन समारोह में बिमल कुमार चौधरी&comma; डॉ&period; हुमायूं अख्तर&comma; विंध्याचल विनायक&comma; रूपाली यादव&comma; रवी कुमार&comma; राजीव कुमार&comma; विवेक कुमार&comma; शकील अहमद&comma; तारीख जमील&comma; ज़फ़र इमाम&comma; चैताली बनर्जी&comma; धीरेन्द्र कुमार सहित गांव के अभिभावक&comma; स्थानीय लोग और शिक्षा विभाग की कई महत्वपूर्ण हस्तियां बड़ी संख्या में उपस्थित थीं।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>कार्यक्रम में बच्चों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई जिसने सभी का मन मोह लिया&period; मौके पर आए सभी गणमान्य व्यक्तियों को बुके और शॉल देकर सम्मानित किया गया&period; साथ ही बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए मेडल भी प्रदान किए गए।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

मेमोरियल ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का हुआ समापन

उन्नत आर्थोपेडिक उत्कृष्टता की ओर : AIIMS पटना में आयोजित हुआ हिप आर्थ्रोप्लास्टी CME 2025

पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में होगा कार्यकर्ता सम्मान समारोह : प्रदीप काश