कोरोना टीकाकरण महाअभियान में कटिहार को मिला राज्य में पहला स्थान

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>पूर्णिया&lpar;न्यूज़ क्राइम 24&rpar;<&sol;strong>&colon; कोरोना टीकाकरण महाअभियान को गति देने के उद्देश्य से पूरे राज्य में गुरुवार को टीकाकरण महाअभियान का आयोजन किया गया था। इस दौरान 57 हज़ार 734 लाभार्थियों को टीकाकृत कर कटिहार जिले ने पूरे बिहार में पहला स्थान प्राप्त किया है। इससे पहले टीकाकरण महाअभियान के दौरान पहले आठवां&comma; फिर दूसरा और चौथा स्थान भी मिल चुका है। इस बार के महाअभियान के दिन पहले स्थान पर रहकर कटिहार जिले ने अप्रत्याशित सफलता हासिल की है। महाअभियान के दिन अधिक से अधिक टीकाकरण करने का लक्ष्य मिला हुआ था। टीकाकरण के दिन 3 हजार 692 को पहला डोज़&comma; 24 हजार 117 को दूसरा डोज़ तथा 33 हजार 411 लाभार्थियों को बूस्टर डोज़ दिया गया।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>टीकाकरण में जुटे कर्मियों एवं मीडिया कर्मियों का दिल से आभार &colon;- जिलाधिकारी-<&sol;strong><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार&comma; स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा रात के 11 बजकर 10 मिनट तक अंतिम रूप से डेटा अपलोड किया गया है। जिसके अनुसार पहले स्थान पर रहने वाले राजधानी पटना से आगे बढ़कर कटिहार ज़िले में 57 हजार 734 लाभार्थियों को टीकाकृत किया गया और इस एवज में पहला स्थान प्राप्त करने का गौरव हासिल हुआ है। इसके लिए इस महाभियान में जुटे सभी अधिकारियों एवं कर्मियों सहित मीडिया के कर्मवीर योद्धाओं का दिल से आभार किया। टीकाकरण महाभियान के दिन बेहतरीन उपलब्धियों के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ ही आईसीडीएस&comma; आशा कार्यकर्ता&comma; शिक्षा विभाग&comma; स्थानीय स्तर पर पंचायत जनप्रतिनिधियों के अलावा स्वास्थ्य विभाग को सहयोग करने वाली सहयोगी संस्थाओं का योगदान सराहनीय रहा है। सिविल सर्जन डॉ डीएन पाण्डेय ने बताया कि जिलाधिकारी की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग&comma; आईसीडीएस&comma; जीविका&comma; आशा एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा इस महाअभियान को सफल बनाने में जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत की गई।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एनके झा ने बताया कि विगत 21 जुलाई को पूरे राज्य में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर टीकाकरण महाअभियान चलाया गया था। जिसमें राजधानी पटना को पछाड़ते हुए कटिहार जिला ने रात्रि के 11 बजे तक 57 हजार 735 टीकाकरण करते हुए बिहार में पहला स्थान प्राप्त किया हैं। इसके तहत अमदाबाद में 4 हजार 133&comma; आजमनगर में 6 हजार 270&comma; बलरामपुर में 1 हजार 565&comma; बरारी में 5 हजार 468&comma; बारसोई में 5 हजार 426&comma; डंडखोड़ा में 1 हजार 202&comma; फ़लका में 4 हजार 422&comma; हसनगंज में 1 हजार 602&comma; कदवा में 7 हजार 129&comma; कोढ़ा में 4 हजार 130&comma; कुरसेला में 1 हजार 859&comma; मनिहारी में 6 हजार 20&comma; मनसाही में 2 हजार 286&comma; प्राणपुर में 3 हजार 5&comma; कटिहार सदर में 1 हजार 471&comma; समेली में 1 हजार 812 तथाशहरी क्षेत्रों में 3 हजार 690 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

पटना में अवैध पार्किंग पर चला विशेष अभियान, 10,000 का जुर्माना वसूला

छात्रों में जागरूकता बढ़ाने हेतु पुलिस का विशेष कार्यक्रम

सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रतिभा खोज कार्यशाला, बच्चों और युवाओं ने दिखाई कला की चमक