काली माता पूजन विधि विधान के साथ हुआ सम्पन्न

Advertisements

&NewLine;<p><strong>बलिया&lpar;सजंय कुमार तिवारी&rpar;&colon;<&sol;strong> स्थानीय कस्बा के सुखपुरा मार्ग पर स्थित काली माता के मंदिर में पूरे विधि विधान से वार्षिक पूजा सम्पन्न हुई।पूजन के पूर्व भक्तजनों ने रणजीत सिंह की अगुवाई में भव्य शोभायात्रा निकाला।शोभायात्रा यात्रा कस्बा के जीरा माता&comma;डीह बाबा&comma;अगुवान माता के मंदिर होते हुए काली माता के मंदिर पर पहुंचा।भक्तों के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।वार्षिक पूजन का कार्य सुकर गोंड ने कराया ।वहीं श्रद्धालु महिलाओं ने श्रद्धा से कराह चढ़ाकर देवी गीत गाते हुए माता का पूजन अर्चन किया।इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि दीपक कन्नौजिया&comma;अमित कुमार सिंह&comma;लल्लन गुप्ता&comma; अजय सोनी&comma;बलेसर&comma;राधामोहन गुप्ता सहित तमाम ग्रामवासी उपस्थित रहे।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

किसानों की फसल नुकसान का नही मिला मूवावजा तो सदन में उठाऊंगा मामला – रमाशंकर विद्यार्थी

विद्यालयों की अवसंरचना सुधार हेतु “बंधु महल” ने शिक्षिका रीना त्रिपाठी को किया सम्मानित

मिशन शक्ति के तहत किया बच्चों को जागरूक : रीना त्रिपाठी