जगजोत सिंह सोही तख्त पटना कमेटी के सर्वसम्मिति से अध्यक्ष चुने गये

पटना(न्यूज क्राइम 24): 31 दिसमबर: तख्त पटना साहिब के अध्यक्ष जत्थेदार अवतार सिंह हित के निधन के बाद पद रिक्त हो गया था और बीते दिनों श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के 15 जनवरी से पूर्व नए अध्यक्ष का चुनाव करवाने के आदेष का पालन करते हुए आज तख्त पटना साहिब कमेटी सदस्यों की मीटिंग बुलाई गई थी

जिसमें जगजोत सिंह सोही को सभी सदस्यों ने सर्वसम्मित से अध्यक्ष चुन लिया। मीटिंग की षुरुआत से पूर्व तख्त पटना साहिब के कार्यकारी जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह ने अरदास की। इसके पष्चात मीटिंग में महासचिव इन्द्रजीत सिंह ने सभी सदस्यों को सहयोग देने के लिए आभार प्रकट किया और सः जगजोत ंिसह सोही को मीटिंग का चेयरमैन नियुक्ति करने का प्रस्ताव पेष किया जिसे सर्वसम्मित से सभी ने मंजूरी दी।

इसके बाद जगजोत सिंह को अध्यक्ष बनाने हेतु प्रस्ताव सः इन्द्रजीत सिंह ने पेष किया जिसका चरनजीत सिंह एवं गुरविन्दर सिंह ने समर्थन किया और उसके बाद सर्वसम्मिति से सभी ने जगजोत सिंह सोही को अध्यक्ष चुन लिया।

Advertisements

सः जगजोत सिंह सोही के अध्यक्ष बनने पर महासचिव इन्द्रजीत सिंह, उपाध्यक्ष लखविन्दर सिंह लख्खा, सचिव हरबंस सिंह, सदस्य गोबिन्द सिंह लोंगोवाल, गुरविन्दर सिंह, चरनजीत सिंह, मीडीया प्रभारी सुदीप सिंह, सिख गुरुद्वारा कमेटी बिहार के अध्यक्ष सूरज सिंह नलवा आदि ने उन्हें बधाई दी।

जगजोत सिंह सोही ने सभी सदस्यों एवं समर्थकों के साथ तख्त साहिब नतमस्तक होकर गुरु महाराज का षुकराना किया और सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यांे को साथ लेकर कार्य करते हुए तख्त साहिब के विकास का आष्वासन संगत को दिया।

जगजोत सिंह को बिहार अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व वाइस चेयरमैन गुरदयाल सिंह, रणबीर सिंह दीपक लांबा, महाराजा सिंह सोनू, सरजिंदर सिंह पूर्व महासचिव, गुरचरण सिंह टाटा नगर आदि सभी ने बधाई दी।

Related posts

खगौल में सनसनीखेज गोलीबारी, तीन घायल – इलाके में दहशत!

स्कॉलर्स क्रिकेट लीग के उद्घाटन मैच में बीसीडी 11 ने कोऑपरेटिव वॉरियर को हराया

पंचायत समिति की बैठक में सदस्यों ने उठाए कई मुद्दे