कबाड़ दुकान में रखे गए लाखों रुपए के सामान जलकर नष्ट हो गए

पटनासिटी(न्यूज क्राइम 24): बाईपास थाना क्षेत्र के पैजावा के नजदीक सोमवार को एक कबाड़ दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी बाईपास थाने को दी। बाईपास थाना ने इसकी सूचना अग्निशमन दस्ते को दिए। बताया जा रहा है कि सूचना मिलने के बाद अग्निशमन दस्ते की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंचे और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इस बीच कबाड़ दुकान में रखे गए लाखों रुपए के सामान जलकर नष्ट हो गए।आसपास के लोगों ने बताया कि सोमवार की सुबह बाईपास थाना के नजदीक एक कबाड़ दुकान में अचानक धुआं उठने लगा। धुआं उठते देख लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने आग लगने की शोर मचाते हुए आसपास के लोगों को जमा करना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि इस बीच आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए अपने अपने घरों से पानी का छिड़काव शुरू कर दिया।

Advertisements

लोगों द्वारा इसकी सूचना अग्निशमन दस्ते को दी गई। अग्निशमन दस्ते की 5 गाड़ियां सूचना पाकर मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। घटना की पुष्टि करते हुए बाईपास थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि कबाड़ में रखे गए बहुत सारे सामान जलकर नष्ट हो गए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आंकड़ा निकालने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आग लगी से कितने रुपए के सामान जलकर नष्ट हुए हैं।

Related posts

फुलवारी में प्रतिबंध के बावजूद डीजे की धुन पर प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता को लेकर कर्मियों को दिया गया जरूरी प्रशिक्षण

बच्चों की अच्छी शिक्षा राष्ट्र निर्माण का आधार : नंदकिशोर