शिक्षा शक्ति सहयोग संस्थान के बहनों द्वारा कोरोना योद्धाओं को बांधी गई अभिमंत्रित राखी

बलिया(संजय कुमार तिवारी): रिश्तो की अनोखी पर्व रक्षाबंधन के अवसर पर शिक्षा शक्ति सहयोग संस्थान के सभी बहनों द्वारा राष्ट्र के विकास की कामना से 24 घंटे महा जाप करके रक्षा, रोली व अक्षत को अभिमंत्रित किया गया। तत्पश्चात दिव्य रक्षा द्वारा राखी का निर्माण करके कोरोना काल में योद्धाओं की भूमिका निभा रहे कोरोना योद्धाओं को उनकी रक्षा हेतु रक्षा सूत्र बांधा गया। रक्षा बांधने कि शुरुआत जिला चिकित्सालय बलिया में डॉक्टर बी पी सिंह (C.M.S.) से हुआ। इसी क्रम में डॉ अनिल सिंह (सर्जन ),डॉ मनोज कुमार (फिजिशियन), डॉक्टर संतोष चौधरी (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर शैलेंद्र श्रीवास्तव (आई०एम०टी०) ,डॉ ए०के० स्वर्णकार, धनी शंकर सिंह (आई सर्जन ) ,अनुराग सिंह (शिशु रोग विशेषज्ञ) बी०के० गुप्ता, एम०के० गुप्ता इत्यादि को राखी बांध कर उनकी मंगल कामना के लिए बहनों ने प्रार्थना किया। इस अवसर पर संस्था के सचिव विवेक कुमार सिंह जी ने बताया कि संस्था द्वारा वैदिक परंपराओं के अनुसार वैदिक मंत्रों एवं महा अनुष्ठान द्वारा 121 बहनों ने 24 घंटे का अनुष्ठान पूर्ण कर राखी को तैयार किया जिसे करोना योद्धाओं को उनके उज्जवल और स्वस्थ जीवन के लिए बांधा गया इस मौके पर डॉक्टर बी पी सिंह (सी०एम०एस०) संस्था के सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्य की सराहना भी की इस मौके पर संस्था के दीपक यादव ,रामबाबू, अलका सिंह ,पुष्पा अफसाना ,सुधा प्रजापति, प्रियंका, हेमा रावत, निकिता गुप्ता, स्नेहा गुप्ता, शबाना परवीन, नजमा फ़िरदौस, गुड़िया कुमारी, जूही, रिंकी वर्मा,पलक, शक्ति योगी, अंजलि पूजा प्रजापति ,रानी इत्यादि उपस्थित रहे।

Advertisements

Related posts

सर्वाइकल कैंसर से बचाव विषय पर जागरूकता

महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक किया : रीना त्रिपाठी

अदम्य साहसी और विलक्षण पराक्रमी स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को हमेशा शान से जीने की प्रेरणा दी