अंतर जिला अपराधी चोरी के बाइक के साथ बसमतिया पुलिस के हत्या चढ़ा

अररिया, रंजीत ठाकुर अंतर जिला सुपौल, थाना वीरपुर के एक अपराधी को चोरी के बाइक के साथ बसमतिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बाइक पर लिखा रजिस्ट्रेशन संख्या-बी आर 50 क्यू 3704 है। जिस पर विभिन्न धाराओं में बीरपुर थाना में दर्जनों मामला दर्ज है। गिरफ्तार अपराधी बीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गौसपुर पट्टी पटेरवा वार्ड संख्या-09 निवासी बेचू पासवान के 21 वर्षीय पुत्र विजय पासवान बताया गया है।

Advertisements

इस बाबत बसमतिया थाना अध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि सूचना मिला कि एक अपराधी चोरी के बाइक से बसमतिया थाना क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना मिलते ही दलबल के साथ उक्त अपराधी को बाइक के साथ दबोचा गया। गिरफ्तार व्यक्ति से आवश्यक पूछताछ कर आज मंगलवार को न्यायिक हिरासत में अररिया जेल भेज दिया गया है।

Related posts

भामाशाह ट्रस्ट भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन

चुल्हाई तेली के पोते को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने शाॅल एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया : राजद

एसएसबी ने लगाया निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर