अररिया, रंजीत ठाकुर अंतर जिला सुपौल, थाना वीरपुर के एक अपराधी को चोरी के बाइक के साथ बसमतिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बाइक पर लिखा रजिस्ट्रेशन संख्या-बी आर 50 क्यू 3704 है। जिस पर विभिन्न धाराओं में बीरपुर थाना में दर्जनों मामला दर्ज है। गिरफ्तार अपराधी बीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गौसपुर पट्टी पटेरवा वार्ड संख्या-09 निवासी बेचू पासवान के 21 वर्षीय पुत्र विजय पासवान बताया गया है।
इस बाबत बसमतिया थाना अध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि सूचना मिला कि एक अपराधी चोरी के बाइक से बसमतिया थाना क्षेत्र में घूम रहा है। सूचना मिलते ही दलबल के साथ उक्त अपराधी को बाइक के साथ दबोचा गया। गिरफ्तार व्यक्ति से आवश्यक पूछताछ कर आज मंगलवार को न्यायिक हिरासत में अररिया जेल भेज दिया गया है।