बथनाहा में 56 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने चलाया स्वच्छता अभियान

अररिया, रंजीत ठाकुर बथनाहा मुख्यालय स्थित 56 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बथनाहा के जवानों ने “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” के तहत साफ सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया। यह आयोजन कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के निर्देशन में चलाया गया। सर्वप्रथम यह कार्यक्रम एसएसबी चिकित्सालय में दर्जनों जवानों व अधिकारियों ने मिलकर साफ-सफाई किया तथा एक दूसरे को भी साफ सफाई रहने का संदेश दिया।

Advertisements

बताते चलें कि जहां एसएसबी जवान सीमा की सुरक्षा में दिन-रात एक किए हुए रहते हैं। वहीं देश की हर गांव हर शहर में जनकल्याणकारी योजना की आम लोगों को लाभ दिलाने में तत्पर रहते हैं तो वहीं “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” के तहत हर सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई के लिए भी तत्पर रहते हैं।

Related posts

भामाशाह ट्रस्ट भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन

चुल्हाई तेली के पोते को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने शाॅल एवं गुलदस्ता देकर सम्मानित किया : राजद

एसएसबी ने लगाया निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर