पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): श्री गुरु गोविंद सिंह महाविद्यालय में नव आवंटित विभागीय कक्ष राजनीतिशास्त्र का विधिवत उद्घाटन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो०(डॉ०) कनक भूषण मिश्र के कर कमलों से संपन्न हुआ। श्री गुरु गोविंद सिंह महाविद्यालय के विज्ञान भवन के द्वितीय तल पर विभिन्न विभागों का आवंटन हुआ है, जिसमें एक विभाग राजनीतिशास्त्र विभाग है। अब करीब- करीब सभी विभागों का अपना-अपना विभागीय कक्ष का आवंटन हो गया है। सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने विभाग का उद्घाटन नारियल फोड़कर, फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित किया। उसके बाद विभागीय कक्ष में माता सरस्वती की प्रतिमा पर माला अर्पण किया।
इस खुशी के अवसर पर प्रभारी प्राचार्य महोदय ने कहा कि आप सब के सहयोग से महाविद्यालय प्रगति के पथ पर है। आज महाविद्यालय के छात्र/छात्रा आयोजित विभिन्न सेमिनारो, खेलों में महाविद्यालय के छात्र अव्वल आ रहे हैं। एन.एस.एस तथा एन.सी.सी को भी कार्य काफी सराहनीय है।महाविद्यालय परिवार उनके कार्यों पर गौरविंत हैं। आज के इस आयोजन अवसर पर विभाग की तरफ से अल्पाहार की व्यवस्था की गई जिसमें सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों, छात्रों के बीच वितरित किया गया।
इस अवसर पर वितेक्षक (व्यय) डॉ० फजल अहमद, राजनीतिशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ०ज्योति शंकर सिंह,डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ उमेश कुमार, डॉ करुणा राय, डॉ अरुण कुमार, डाॅo पुष्पा सिन्हा, डॉoअंबुज किशोर झा, एवं अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित हुए। अंत में प्रभारी प्राचार्य महोदय ने विभागीय अध्यक्ष राजनीतिशास्त्र विभाग को इस आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।