खूब फल-फूल रहा है अवैध तरीके से बालू खनन का धंधा

अररिया, रंजीत ठाकुर प्रशासन के लाख दावों के बाद भी भरगामा थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी और बालू खनन जारी है। फिलहाल लछहा नदी से धड़ल्ले से बालू खनन किया जा रहा है। खनन के बाद ट्रैक्टर ट्रालियों में भरकर मुख्य मार्गों से मिट्टी और बालू गंतव्य स्थान तक पहुंचाई जा रही है और जिम्मेदार तमाशबीन बने रहते हैं। लोगों का कहना है कि इस वक्त खनन विभाग बालू के अवैध खनन को रोकने में विफल साबित हो रहा है। इधर लगातार अवैध बालू खनन कारोबारियों का दबदबा बढ़ता जा रहा है। बड़े पैमाने पर अवैध खनन कारोबार के बीच आमलोग परेशान हैं। बताया जाता है कि खनन विभाग और पुलिस मुख्यालय के कड़े निर्देश के बाद भी अवैध बालू खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है।

Advertisements

खनन रोकना प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर बना हुआ है। खनन माफिया के वाहन नदी से बालू का खनन कर पूरे दिन सड़कों पर फर्राटा भरते देखे जा रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि शंकरपुर पंचायत क्षेत्र में इन दिनों धड़ल्ले से बालू का अवैध खनन हो रहा है। शनिवार को इस क्षेत्र के लछहा नदी के पुल के निकट से बालू खनन होता देखा गया। जानकार बताते हैं कि इसी तरह भरगामा थाना क्षेत्र में प्रतिदिन किसी न किसी गांव के पास बालू का अवैध खनन होता देखा जा रहा है। इस क्षेत्र में मिट्टी खनन माफियाओं का जाल सा फैला हुआ है जिन्हें न तो प्रशासन का डर है और न हीं पुलिस का। नदी और खेतों से खनन कर मुख्य मार्गों से होकर बालू और मिट्टी की ट्रैक्टर ट्रालियों से दिन में खुलेआम हो रही ढुलाई से कहीं न कहीं जिम्मेदारों की कार्यशैली पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहा है। इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी प्रियतोष अमन कहते हैं कि अवैध बालू खनन को लेकर स्थानीय पुलिस-प्रशासन को कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

Related posts

पौधारोपण कर मनाया बसंत पंचमी

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद और राजद परिवार ने कांग्रेस विधायक के पुत्र के आत्महत्या किए जाने पर गहरा दुख जताया

कांग्रेस नेता शकील अहमद खान के बेटे ने फांसी लगाकर दी जान, फंदे से लटकता मिला शव