फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): पटना के फुलवारी शरीफ में हारून नगर सेक्टर 3 में आयोजित दावते इफ्तार में पहुंचे जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि इफ्तार सामाजिक एकता और भाईचारे का संदेश देता है .हिदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल का उदाहरण देते हुए कहा कि हमें एकजुट होकर देश और समाज के विकास के लिए चिंतन करना चाहिए. रमजान का पवित्र माह हमें सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का संदेश भी देता है. इफ्तार सामाजिक एकता की मिसाल है.
पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि आज देश व राज्य के जो हालात है उस में कौमी एकता की मजबूती के लिए दावत ए इफ्तार का आयोजन का बड़ा ही महत्व है . आज पूरे देश में सभी विपक्षी दलों की एकता बेहद जरूरी है. पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि समाज में कुछ लोग और कुछ राजनीतिक दलों के विचारधारा वाले मतभेद पैदा करके देश व राज्य को तोड़ने का काम कर रहे हैं .
उन्होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता खतरनाक मंसूबे वाले लोगों को रोकने का काम करेगा और देश में सामाजिक सौहार्द आपसी भाईचारे और कौमी एकता की मजबूती के लिए अपने खून का कतरा कतरा बहाने से पीछे नहीं हटेगा. दावते इफ्तार का आयोजन जन अधिकार पार्टी के अल्पसंख्यक सेल के उपाध्यक्ष इमरान खान के तरफ से दिया गया था . इस मौके पर दावत इफ्तार में विभिन्न राजनीतिक सामाजिक जगत के गणमान्य लोगों के साथ बड़ी संख्या में रोजेदार भाइयों ने भी शिरकत की .