सरकार और आम आदमी से आग्रह किया है कि स्वास्थ्य से जुड़े इस गंभीर मुद्देजागरूकता की जरूरत है : राकेश कपूर

तिरुपति मंदिर प्रसाद में जानवरों की चर्बी मिलावट को लेकर घमासान मचा हुआ है। हिन्दू धर्म की आस्थाओं पर इसे करारा प्रहार बताया जा रहा है। इसी तरह बाबा रामदेव के पंतजलि दंतमंजन में भी मछली की हड्डी की मिलावट की बात सामने आई है। पंतजलि के शहद में भी मिलावट की बात सामने आई है।

जहां धार्मिक आस्थाओं की बात आती है तो हायतौबा मचती है। लेकिन अन्य खाद्य पदार्थों में की जा रही मिलावट को लेकर ऐसी हायतौबा क्यों नहीं मचती है? क्या यह हमारे स्वास्थ्य से जुड़ा मुद्दा नहीं है ? क्या यह गंभीर मुद्दा नहीं है। हमें इस ओर भी सचेत होने की जरूरत है।

Advertisements

पटना जिला सुधार समिति के महासचिव राकेश कपूर ने एक बयान जारी करते हुए सरकार और आम आदमी से आग्रह किया है कि स्वास्थ्य से जुड़े इस गंभीर मुद्दे को लेकर भी जागरूकता की जरूरत है। मुनाफाखोरी के चक्कर में जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ अक्षम्य अपराध है।

Related posts

बालिकाओं को गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से सुरक्षा के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में लगाया गया एचपीवी टीका

राजनीतिक रणनीतिकार से कंपनी राज तक?

सरस्वती प्रतिमा विसर्जन कर लौट रही ट्रैक्टर के पलटने से तीन युवकों की हुई मौत, घायल हुए चार युवको में से तीन पटना रेफर