सैंकड़ों लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह के समक्ष राष्ट्रीय जनतादल की सदस्यता ग्रहण की

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के कर्पूरी सभागार में जदयू राजनीतिक सलाहकार समिति के‌ पुर्व सदस्य मो सलाम बेग, बनियापुर विधान सभा क्षेत्र के पुर्व प्रत्याशी श्री सुमित कुमार गुप्ता, राजीव कुमार उर्फ गांधी, रवीन्द्र राम सहित जदयू और भाजपा के नेताओं और सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानन्द सिंह के समक्ष,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी, प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू,प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद की उपस्थिति में सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने सभी को राजद की सदस्यता ग्रहण कराते हुए कहा कि लालू प्रसाद और तेजस्वी प्रसाद जी के नेतृत्व में लगातार खेत, खलिहान, बाजार में व्यापार और काम करने वाले लोग राष्ट्रीय जनता दल के प्रति अपना विश्वास और समर्थन दे रहे हैं , जिस कारण राजद को आज ताकत मिला है क्योंकि राजद की यही पहचान रही है। इन्होंने ने आगे कहा कि राजद की पहचान गरीबों, शोषितों, वंचितों को हक और अधिकार देने तथा उनके साथ होने वाले जुल्म के खिलाफ खड़े होकर न्याय दिलाने की रही है।

Advertisements

इन्होंने उन्माद की राजनीति के खिलाफ एकजुट होकर काम करने की अपील की। और कहा कि ऐसे उन्मादी शक्तियों को राष्ट्रीय जनता दल कभी भी पनपने नहीं देगा। प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि सभी को राष्ट्रीय जनता दल का प्रतीक चिन्ह गमछा, टोपी, सदस्यता रसीद देकर देकर राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह सहित अन्य गणमान्य नेतागण की उपस्थिति में सभी को सदस्यता दी गई। तथा लालू प्रसाद जी के संसदीय जीवन पर आधारित गोपालगंज टू रायसीना पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव श्री निर्भय कुमार अंबेडकर, बल्ली यादव, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री गोपाल प्रसाद गुप्ता, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता उपेंद्र चंद्रवंशी, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव श्री भगत प्रसाद गुप्ता सहित अन्य नेतागण उपस्थित थे।

Related posts

डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचाव के बारे में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के साथ किया जा रहा संवाद

डीएम ने निर्माणाधीन नए समाहरणालय भवन का किया निरीक्षण

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर दीवानगंज को मिला राज्य स्तरीय एनक्यूएएस प्रमाणपत्र, नेशनल की तैयारी शुरू