ह्यूमैनारो फाउंडेशन ने बेसहारा जानवरों की मदद के संकल्प के साथ मनाया दान उत्सव

पटनासिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) प्रत्येक वर्ष 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर के बीच मनाए जाने वाला दान उत्सव को ह्यूमैनारो फाउंडेशन ने बेसहारा जानवरों की मदद के संकल्प के साथ मनाया। इस मौके पर ह्यूमैनारो फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने असहाय जानवरों को खाना खिलाकर एवं रिफ्लेक्टिव कॉलर पहनाकर कार्यक्रम को मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुश्री अनुष्का आनन्द ने किया।

Advertisements

पटना सिटी के चौक शिकारपुर, पटना साहेब स्टेशन, बायपास, गाय घाट, कुम्हरार में फिडिंग ड्राईव चलाया। अनुष्का आनन्द ने कहा सड़क रह रहे बेजुबानों की स्थिति बहुत हीं खराब है। रिफ्लेक्टिव कॉलर से बेजुबानों के साथ जो सड़क दुर्घटना होती है, उसमें कमी आने की आशा है। ह्यूमैनारो फाउंडेशन निरंतर ऐसी कार्यक्रम के लिए संकल्पित है। इस कार्यक्रम में मिनाझी, हर्षिता, विशाखा, आदित्य, अनिता कुमारी, कोमल ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।

Related posts

हिन्दी साहित्य सम्मेलन पटना के महाधिवेशन में वैशाली के चार साहित्यकार होंगे सम्मानित

पटना में रामकृष्ण नगर में दशहरा के दसवीं के रोज से लापता युवक का मिला शव, सड़क जामकर प्रदर्शन

तीन दिवसीय संतमत सत्संग का समापन