राधा-कृष्ण के वेश में फूलों से खेली होली!

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>पटनासिटी&comma; रॉबीन राज। <&sol;strong>होली पर्व नजदीक आते ही शहर में फागोत्सव की धूम जगह-जगह देखि जा रही हैं। मंगलवार को बाईपास स्थित एक निजी सभागार में &&num;8216&semi;FRIENDS FOREVER&&num;8221&semi; द्वारा &&num;8216&semi;होली के रंग राधा कृष्ण के संग&&num;8217&semi; कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और होली के गानों पर जमकर धमाल मचाया। वहीं कलाकारों ने कृष्ण व राधा की वेशभूषा में नृत्य की प्रस्तुति दे सभी को झूमा डाला। होली गीताें पर महिलाओं ने नृत्य किया और एक-दूसरे पर फूल बरसाकर होली खेली। सभी ने अबीर गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई दीं। आपस में गले मिलकर मिलन समारोह को संपन्न किया।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<figure class&equals;"wp-block-image size-large"><img src&equals;"https&colon;&sol;&sol;newscrime24&period;com&sol;wp-content&sol;uploads&sol;2024&sol;03&sol;IMG-20240320-WA0010-840x473&period;webp" alt&equals;"" class&equals;"wp-image-57384" &sol;><&sol;figure>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>इस अवसर पर &&num;8216&semi;FRIENDS FOREVER&&num;8217&semi; की डायरेक्टर पूजा श्री ने बताया की रंगों का पर्व हमें आपसी भाइचारे व समरसता के सूत्र में बांधने का काम करता है। मन का मैल साफ कर यह एक दूसरे के साथ खुशियां बांटने का अवसर है। उन्होंने लोगों को पर्व की अग्रिम बधाई देते हुए शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर आशीष जॉनी&comma; सुदामा पांडेय&comma; गीता प्रसाद&comma; अनुराधा गुड़िया&comma; बबली रस्तोगी&comma; विद्या सोनी&comma; अर्चना गुप्ता समेत अन्य महिलाएं मौजूद थी।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

पटना में अवैध पार्किंग पर चला विशेष अभियान, 10,000 का जुर्माना वसूला

छात्रों में जागरूकता बढ़ाने हेतु पुलिस का विशेष कार्यक्रम

सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच द्वारा प्रतिभा खोज कार्यशाला, बच्चों और युवाओं ने दिखाई कला की चमक