भूमि विवाद में आधा दर्जन बदमाशों ने की तबातोड़ फायरिंग, 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार!

दानापुर, अजित । शाहपुर थाना क्षेत्र के मठियापुर में भूमि विवाद में 2 बाइक से आए आधा दर्जन बदमाशों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया। गोलीबारी की वारदात से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से एक पिस्टल, दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस और दो बाइक को बरामद किया गया है। वहीं पुलिस ने मौके से 7 खोखा भी बरामद किया है। फिलहाल एक आरोपी फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मठियापुर नीतीश आहर के पास 22 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इस बीच जमीन पर एक पक्ष की ओर से बाउंड्री का काम कराया जा रहा था।

इसके विरोध में बदमाशों ने गुरुवार की देर रात में फायरिंग की घटना को अंजाम दे दिया। मौके पर मौजूद बाउंड्री करवा रहे कमलेश कुमार ने कहा कि उन लोगों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। इसके साथ ही इसकी सूचना शाहपुर थाने को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायरिंग कर रहे चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक अपराधी मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान रंजीत कुमार, अनी सिंह, आदित्य सिंह और सरला कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने इनके पास से हथियार भी बरामद किया है। कमलेश ने आगे बताया कि नीतीश आहार के पास उनकी जमीन है। जो कि उनकी मां के नाम पर है। उसी जमीन पर बाउंड्री करवा रहे थे।

Advertisements
Advertisements

इस बीच छोटी हवेली मैनपुरा के रहने वाले अरशद हुसैन अपनी ननिहाल की पुश्तैनी जमीन बताकर कब्जा करने पहुंच गए। रात के 10 बजे दो बाइक से पांच अपराधी अचानक पहुंचे और फायरिंग करने लगे। अपराधियों ने कुल 10 राउंड फायरिंग की और सभी लोग पीछे भागकर अपनी जान को बचाया। इस संबंध में शाहपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने कहा कि जमीनी विवाद में गोलीबारी की घटना हुई है। मामले में चार अपराधियों को एक पिस्टल, दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, दो मोबाइल और दो बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है। मौके से 7 खोखा भी मिला है। प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है।

Related posts

ऑपरेशन मुस्कान : पटना रेल पुलिस ने 101 लोगों के मोबाइल खोजकर लौटाए

तख्त पटना साहिब कमेटी ने डॉ मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की

परिवार नियोजन के दौरान महिला बंध्याकरण सुविधा उपलब्ध कराने में राज्य में चौथे स्थान पर रहा पूर्णिया