फुलवारी शरीफ, (न्यूज़ क्राइम 24) संपतचक में भोगपुर एकता पुरम अवस्थित छत्रपति शिवाजी ग्रीन्स निर्माणाधीन अपार्टमेंट के निर्माण कर्ता रुक्मिणी बिल्डटेक के खिलाफ एक और धोखाधड़ी का मामला गोपाल पुर थाना दर्ज कराया गया है. शुक्रवार को इस मामले की जांच करने पहुंचे मामले के अनुसंधान कर्ता गोपालपुर थाना के पुलिस ऑफिसर सुमन ठाकुर ने माना कि बिल्डर ने फ्लैट खरीदने वाले वीरेंद्र सिंह के साथ धोखाधड़ी की है.
वीरेन्द्र सिंह पीड़ित फ्लैट खरीदार ने बताया कि रुक्मणी बिल्डर से उन्होंने एक फ्लैट खरीद किया था. जिसमें फ्लैट रजिस्ट्री नहीं हुई थी केवल एग्रीमेंट पर अभी वहां काम आगे बढ़ना था. उन्होंने बताया कि बाद में उन्हें पता चला की उन्होंने जो फ्लैट बुक किया है वह किसी दूसरे के नाम से बेच दिया गया. इस मामले को सुलझाने के लिए 3 महीने का समय बिल्डर को दिया गया लेकिन मेरा मामले के समाधान नहीं हुआ और ना ही मेरा पैसा लौटाया गया. इस संबंध में गोपाल पुर थाना मे तीन माह पहले ही शिकायत किये थे.इस मामले में पुलिस अब सक्रिय हुई है और गोपालपुर थाना के पुलिस ऑफिसर सुमन ठाकुर इस मामले की जांच करने रुक्मणी बिल्डटेक के निर्माणाधीन स्थल भोगीपुर एकता पुरम छत्रपति शिवाजी ग्रीन्स अपार्टमेंट पहुंचे. पुलिस ऑफिसर सुमन ठाकुर ने बताया कि वीरेंद्र सिंह ने रुक्मणी बिल्डटेक के बिल्डर अजीत आजाद के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला गोपालपुर थाना में दर्ज कराया है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अनुसंधान किया जा रहा है.प्रारंभिक जाँच में धोखाधड़ी का मामला बनता है.