पटना सिटी में होगा भव्य चतुर्दश श्री बालाजी गुणगान महोत्सव

पटनासिटी, रॉबीन राज। राधेश्याम परिवार द्वारा आयोजित चतुर्दश श्री बालाजी गुणगान महोत्सव इस बार 13 अप्रैल 2025, रविवार को भव्य रूप से मनाया जाएगा। आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं।

व्यवस्थापिका श्रीमती शोभा गुप्ता ने बताया कि कोलकाता, दिल्ली और बेंगलुरु से फूल मंगाए गए हैं, जिससे श्री मेहंदीपुर बालाजी का दरबार बेहद आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा।

Advertisements
ad3

वहीं व्यवस्थापक श्री चक्रेश अग्रवाल ने बताया कि कोलकाता से आए हरिश भारती सुंदरकांड पर आधारित नृत्य-नाटिका का पाठ प्रस्तुत करेंगे। संयोजक श्री आलोक गुप्ता ने जानकारी दी कि कलकत्ता से आए कलाकार श्री तिरुपति बालाजी के स्वरूप और महिमा को नृत्य नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे। भजन संध्या में भजन गायिका मोना मेहता (फतेहाबाद, हरियाणा), रोहित कालंदी, गौरी अग्रवाल और कुमार तरुण समेत अन्य कलाकार अपने भजनों से भक्तिरस की धारा बहाएंगे।

इस अवसर पर बाबा को छप्पन भोग का प्रसाद अर्पित किया जाएगा और विशेष रूप से बाबा के जन्मोत्सव पर पाठ में शामिल 501 महिला भक्तों को प्रसाद स्वरूप केक दिया जाएगा। कार्यक्रम की भव्यता को सफल बनाने में संजय गोलवारा, देव सुल्तानिया, संजीव मिश्रा, अमोल सोनी, रंजीत मित्तल, हरीश हरलालका, दीपक गोयनका, मोहित मुरारका, रवि जी, अमित पांडेय, बाबूलाल अग्रवाल, आनंद कमलिया, अमित मुद्गल, राजाराम शर्मा, सीमा शर्मा, संगीता झुनझुनवाला, सरोज गुप्ता, सरोज जयसवाल सहित अन्य सदस्य सक्रिय रूप से जुटे हैं।

Related posts

बीजेपी और जेडीयू मिलकर बिहार में अपराध और अपराधियों को संरक्षित कर रहे हैं : शक्ति सिंह यादव

वक्फ एक्ट 2025 संविधान की बुनियादों के खिलाफ : मौलाना शाहीन जमाली

जीरो माइल पर नीतू राज बस के ड्राइवर की सरेआम हत्या, पुलिस व्यवस्था पर फिर उठे सवाल