सड़क पर विराजमान हैं शताब्दी प्राचीन हनुमान जी

पटनासिटी, ज्ञानवर्धन मिश्र। पवनसुत हनुमान जी का आज जन्मोत्सव है। हनुमान मंदिरों में भव्य आयोजन किए जा रहे हैं। लेकिन यह जानकर आश्चर्य होगा कि राजधानी पटना के पूर्वी भाग में शहीद भगत सिंह चौक पर शताब्दी प्राचीन मंदिर में स्थापित हनुमान जी सड़क पर हैं। श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की 350 वीं जयंती पर सड़कों के चौड़ीकरण के क्रम में अति प्राचीन विशाल वट वृक्ष को काट फेंका गया और वृक्ष के नीचे अवस्थित शताब्दी प्राचीन महावीर मंदिर की चहारदीवारी को अर्धढाह कर हनुमान लला को श्री मारवाड़ी विद्यालय के निकट मंदिर में रख दिया गया। पेड़ उखाड़ना, मंदिर भवन को ढाहना और सड़क चौड़ीकरण का काम पथ निर्माण विभाग ने किया था। उस वक्त कहा गया कि विभाग मंदिर बना कर उसमें हनुमान जी की प्रतिष्ठा नए सिरे से कर देगा।

Advertisements
ad5

कहते हैं कि हनुमान जी का कोप ऐसा कि जिस वक्त मंदिर की दीवार को तोड़ने के लिए विभाग की जेसीबी मशीन लगी उसके चालक ने जैसे ही गेयर लगाया उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया और मशीन का टैंकर ही फट गया। इसके बाद ध्वस्त मंदिर को हनुमान लला के भय से किसी ने हाथ ही नहीं लगाया। मंदिर आज भी जस का तस बाट जोह रहा है वैसे धर्मपरायण दानवीरों की जो इसका जीर्णोद्धार कर सकें। मंदिर के चारों ओर जगह उपलब्ध है। इस संबंध में मंदिर के पुजारी पंडित भूपाल मिश्र के अनुसार वे 1967 से मंदिर में पूजा पाठ करते आ रहे हैं। कुछ दिन व्यवधान हुआ फिर श्रद्धालुओं ने पवनसुत को सड़क किनारे प्रतिष्ठित किया। पूजा-आरती आज भी समय पर निर्बाध जारी है। पथ निर्माण विभाग को अपना वादा पूरा करने के लिए ज्ञापन भी दिया गया। लेकिन अब तक कुछ हुआ नहीं।

Advertisements
ad3

Related posts

अत्यंत पिछड़ी जातियों का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला

भोड़हर भंगही में मकई चोरी करते दो चोर धराये, छुड़ाने आए दो युवक में एक को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा एक हुए फरार

फुलकाहा एसएसबी ने नेपाली शराब व बियर के साथ बाइक सवार तस्कर को किया गिरफ्तार!