कंगन घाट पर माँ गंगा की भव्य आरती

पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24):  गुरुगोविन्द सिंह घाट (कंगन घाट) गंगा सेवा दल समन्वय समिति गंगावतरण दिवस के अवसर पर भागीरथ धरा पर लाई गई। माँ गंगा की शास्त्रीय पद्धति से पूजन एवं भव्य आरती की गई। 18वी. महा आरती के नेतृत्व गंगा सेवा दल समन्वय समिति के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. राजीव गंगौल एवं मुख्य सरक्षक विजय यादव पूर्व डीएसपी ने किया।

समिति के मीडिया प्रभारी सुजीत कुमार कसेरा एवं महासचिव राजेश शुक्ला टिल्लू ने बताया की गंगा अवतरण के शुभ अवसरभी पर श्री गंगा जी की विशेष शास्त्रीय पद्वर्ती से पूजन एवं माँ को 151 लीटर दूध ,शहद ,फल ,फूल एवं 2100 मीटर की चुनड़ी भेंट की गई । इसके लिए बड़े- बड़े नाव को विशेष रूप से सजाया गया था। और आरती के पूजा विधान को सफल बनाने के लिए सिद्धशक्तिपीठ बड़ी पटन देवी के पीठाचार्य श्री विजय शंकर गिरी छोटी पटन देवी के अभिषेक ड्रिवेदी,विवेक बावा ने पूजा सम्पन्न कराया। महाआरती बिहार सरकार पर्यटन विभाग के मुख्य पुजारी श्री मनोज भट्ट के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। महाआरती में मुख्य अतिथि रोटेरियन विपिन चाचन,गवर्नर (विहार – झारखंड),रोटेरियन बिन्दु सिंह,गंगा बचाओ अभियान के गुड्डू बाबा, संजय झा थे।

Advertisements

आयोजन में डॉ राजीव गंगौल, सुजीत कुमार कसेरा , राजेश शुक्ला टिल्लू , आयोजन के अध्यक्ष ई.मनोज कुमार ‘अठधरा’ , पार्षद बिनोद यादव, पार्षद मनोज जायसवाल, पूर्व पार्षद मनोज गोप,महापौर प्रतिनिधि शिशिर कुमार, शशि शेखर रस्तोगी, आनन्द सोनी, धर्मेंद्र पटेल,रवि भूषण प्रसाद, श्याम मिश्रा, दिलीप बांग्ला, भोला गुप्ता, संजय वर्णवाल, संजय कुमार, मुकेश भदानी, दीपू कुमार, त्रिभुवन कुमार अग्रहरि, नवीन रस्तोगी, प्रफुल पांडेय, प्रभाकर श्रीवास्तव, अजीत कुमार, बिनोद अवस्थी, शिक्षाविद विजय कुमार सिंह के साथ-साथ सैकड़ो श्रद्धालु लोग शामिल है।

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन