छात्र-छात्राओं का भौगोलिक भ्रमण

पटना सिटी, न्यूज क्राइम 24। किला रोड स्थित श्री गुरु गोविंद सिंह महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो० डॉ० कनक भूषण मिश्र की कुशल निर्देशन में महाविद्यालय के भूगोल विभाग के तृतीय वर्ष प्रतिष्ठा के छात्र-छात्राओं का हरी झंडा दिखाकर रवाना किया गया। डॉ नन्द कुमार यादव के नेतृत्व में भौगोलिक महत्व के नालंदा, राजगीर तथा पावापुरी ऐतिहासिक पुरातात्विक एवं भौगोलिक दृष्टि से उत्कृष्ट स्थान का भ्रमण किया। इस टीम में महाविद्यालय के 50 छात्र छात्राएं तथा शिक्षक डॉ धनंजय कुमार भी भ्रमणकारी टीम के साथ थे।

महाविद्यालय के छात्र-छात्रा सुबह 6:00 बजे पटना साहिब रेलवे स्टेशन पर एकत्रित होकर पर्यटक बस के द्वारा प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय का भग्नावशेष का अवलोकन किया तत्पश्चात नालंदा खुला विश्वविद्यालय एवं आयुध कारखाना का निरीक्षण किया। प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर अति प्राचीन और अवशिष्ट पहाड़ियों से आवृत राजगीर का गर्मकुंड जिसे ब्रह्मा कुंड के नाम से लोकप्रिय है। भ्रमणकारी छात्र-छात्राओं ने स्नान कर आनंद लिया तथा इसके बारे में शिक्षकों से जानकारी प्राप्त की जनमुनि का आश्रम जो विरायतन के नाम से प्रसिद्ध है उसका दर्शन तथा पावापुरी में स्थित जल मंदिर का आनंद लिया।

Advertisements

पर्यटन का मुख्य उद्देश्य पर्यटन को विकसित करना बढ़ावा देना, भारतीय पर्यटन स्थल की महत्ता एवं गुणवत्ता को बरकरार रखने एवं उपलब्ध पर्यटन सुविधाओं एवं सेवाओं का विस्तार करना है, ताकि इस क्षेत्र का आर्थिक विकास हो सके तथा रोजगार के अवसर स्थानीय लोगों को प्राप्त हो। भौगोलिक भ्रमण के कार्य को पूरा करना रात्रि में सभी छात्र-छात्राएं घर वापस लौट गए तथा दूसरे दिन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य के समक्ष अपना यात्रा का वृतात प्रस्तुत किया। प्रभारी प्राचार्य प्रो० (डॉ०) कनक भूषण मिश्रा ने शिक्षकों सहित पूरी टीम को सफलतापूर्वक यात्रा पूरा करने हेतु धन्यवाद दिया।

Related posts

स्वास्थ्य जाँच कराएंगे, पटना स्वस्थ बनाएंगे

रामकृष्ण नगर में अश्लील गाना बजाने से मना करने पर दो भाइयों को पीट-पीटकर अधमरा किया

थानों में हो उर्दू अनुवादकों की पोस्टिंग : अजमल