फुलकाहा थाना पुलिस ने 300 बोतल शराब के साथ अपाचे बाइक किया जप्त!

अररिया, रंजीत ठाकुर फुलकाहा थाना पुलिस ने आज सोमवार के शाम 300 बोतल नेपाली शराब के साथ एक अपाचे बाइक किया जप्त। तस्कर बाइक व शराब छोड़ मौके से हुए फरार। मामले की जानकारी देते हुए फुलकाहा थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पुलिस गस्ती के दौरान मानिकपुर पंचायत के वार्ड 11 के समीप नेपाल के तरफ से एक लाल रंग के अपाचे बाइक रजिस्ट्रेशन संख्या- बी.आर 50 एम 7336 लेकर एक व्यक्ति आ रहा था ।

Advertisements

शक होने पर चालक को रुकने के लिए कहा गया। बाइक चालक ने पुलिस बल को देख बाइक गिरा कर मौके से फरार हो गया। जप्त शराब व बाइक पर मामला दर्ज कर पुलिस तस्कर की पहचान कर रही है। पुलिस के इस अभियान में एस आई रमेश कुमार,ए एस आई प्रदीप कुमार भारती, के अलावे अन्य पुलिस बल शामिल थे।

Related posts

महामारी की तरफ फैल रही है किडनी की बीमारी, जागरूकता ही बचाव – पारस एचएमआरआई

एम्स पटना में विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के तहत जागरूकता पदयात्रा का आयोजन

चेहरे पर खुशियों के गुलाल में कलाकारों ने जमकर की मस्ती