अररिया,रंजीत ठाकुर पुरानी जोगबनी वार्ड नंबर- 1,2 में बजरंगबली मंदिर में प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को शोभा कलश यात्रा निकाली गई। साथ ही आज से 48 घंटे का अष्टयाम संकीर्तन का भी आयोजन किया जाएगा। वार्ड नंबर 2 के वार्ड पार्षद मनोज साह ने बताया कि अखंड संकीर्तन 3 दिनों तक होगा। नवनिर्मित हनुमान मंदिर परिसर से हजारों की संख्या में महिला एवं युवतियां द्वारा शोभा कलश यात्रा निकाली गई।
कलश यात्रा मीरगंज परमान नदी से जल भरकर पुरानी जोगबनी से नेता जी चौक होते हुए मुख्य मार्ग से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी तय करते हुए मीरगंज मोड़ होते हुए घूसकी पट्टी रोड से मंदिर प्रांगण पहुंचे जहाँ यात्री ने कलश स्थापित किया । उसके बाद मंदिर कमिटी के द्वारा कलश यात्री को प्रसाद ग्रहण करवाया। मौके पर उपमुख्यपार्षद प्रतिनिधि रोहित यादव, राकेश राणा, विजय मंडल, शिवलाल साह, बलराम साह ,दिनेश साह, बेचैन साह, राजेश साह, विष्णु साह विपिन साह, गोविंद साह, सुखलाल साह, उमेश साह , कृष्णा साह, मनोज साह ,सुरेंद्र साह,आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।