फुलकाहा थाना पुलिस ने देशी कट्टा व गोली के साथ मोस्ट वांटेड अपराधी को किया गिरफ्तार

अररिया, रंजीत ठाकुर  फुलकाहा थाना पुलिस ने मंगलवार के देर रात समय करीब दो बजे गुप्त सूचना के आधार पर दर्जनों मामले में संलिप्त आरोपी सनोज पासवान पिता विकरु पासवान ग्राम-मधुरा,थाना फुलकाहा, जिला अररिया के घर छापेमारी कर एक देशी कट्टा,एक जिंदा कारतूस एवं एक खोखा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के ऊपर फुलकाहा थाना में करीब दर्जनों कांड दर्ज हैं। वहीं अन्य थानों में भी कई मामले दर्ज होने की बात बताई गई है।

Advertisements

इस बाबत थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि आरोपी के विषय में सूचना मिली थी कि कोई बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है। सूचना मिलते ही टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें देसी कट्टा व जिंदा कारतूस एवं एक खोखा के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से आवश्यक पूछताछ के बाद बुधवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है। छापेमारी अभियान में थाना अध्यक्ष अमित कुमार,ए एस आई प्रदीप कुमार भारती, एस आई उमेश कुमार, पीटीसी भप्रित रंजन, प्रशिक्षु पुलिस ए एस आई राज तिवारी शामिल थे।

Advertisements

Related posts

महापौर सीता साहू का दो साल का कार्यकाल पूरा, महामहिम राज्यपाल द्वारा दी गई शुभकामनाएं

जिलाधिकारी ने की लोक शिकायत निवारण एवं आरटीपीएस की समीक्षा

सिंचाई विभाग के खिलाफ किसानों का विरोध, 100 एकड़ से ज्यादा खेत में लगी फसल बर्बाद