28 को अरोड़ा हाउस कैम्पस में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, यह डॉक्टर्स होंगे शामिल

पटनासिटी(रॉबिन राज, न्यूज़ क्राइम 24): खत्री सभा बिहार, इनरव्हील पटना सिटी और पारस हॉस्पिटल द्वारा प्रसिद्ध पटना के डॉक्टर्स के द्वारा आगामी 28 तारीख यानी कल शांति श्री भवन अरोड़ा हाउस कैंपस मेगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर होने जा रहा है। जिसकी तैयारी को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। जिसमे बताया गया कि  इस शिविर में हार्ट (हृदय रोग) के पारस के डॉक्टर श्रवण कुमार, डॉ फ़ैयाज़ कुमार (मस्तिष्क) रोग पारस डॉ अवि अंकुर (जेनरल फिइसियन ) पारस, डॉ अमित महाजन (आंख) डॉ शिल्पी गोलवारा (शिशु रोग) डॉ मोनिका गोलवारा (दंत चिकित्सा) डॉ कंचन शर्मा (एक्वाप्रेशर एवं फिसियो थेरैपी ) डॉ प्रीति रोहतगी, इसके अतिरिक्त निशुल्क शुगर, बीपी जाँच एवं ECG की सभी व्यवस्था निशुल्क की गई है। यह सुबह 10 बजे से 2.30 बजे तक होगा।

Advertisements

कार्यक्रम का उदघाटन पटना मेयर सीता साहू करेगी। उम्मीद है की करीब 1000 जरूरतमंद लोगों का निशुल्क इलाज हो सके। बैठक में  खत्री सभा बिहार के अध्यक्ष अनन्त अरोड़ा, इनरव्हील अध्यक्ष रुचि अरोड़ा, पप्पू खत्री, ओम टंडन, बीएन कपूर, राकेश कक्कड़, प्रेम खन्ना, ममता शर्मा, सुप्रिया जायसवाल, यामिनी मित्तल, रश्मि अरोड़ा, रीता रस्तोगी, कविता अरोड़ा, नीलम केसरी, लता कपूर, सीमा प्रसाद सभी उपस्थित थे।

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन