बबुआन में चार घरों में लगी आग, घर सहित दस लाख की संपत्ति जलकर राख

Advertisements

&NewLine;<p><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p><strong>अररिया&comma; रंजीत ठाकुर।<&sol;strong> घूरना थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की रात बबुआन पंचायत के वार्ड-तीन में रामवृक्ष मेहता&comma; रामानंद मेहता&comma; राजाराम मेहता एवं रवि शर्मा के घर में अचानक आग लग जाने से चार परिवार के चार आवासीय घर जलकर राख हो गया। घर में रखें अनाज&comma; जेवर जेवरात&comma; कपड़ा एवं रखे नगदी रुपया भी जल गया। ग्रामीणों की सूचना पर बसमतिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार एवं घूरना थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने पुलिस और अग्निशमन वाहन के साथ पहुंचकर आग पर काबू पाया।पीड़ित रामवृक्ष मेहता ने कहा कि इस अगलगी से लगभग 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग घर में कैसे लगा इसका कोई पता नहीं चल रहा है। घटना के बाद आज बुधवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष फुलकाहा घनश्याम यादव के द्वारा नरपतगंज अंचल पदाधिकारी को सूचना दिया गया।<&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>सूचना पर समय करीब 12&colon;30 बजे हल्का कर्मचारी बबुआन सत्यनारायण पासवान ने स्थल पर पहुंचकर जले घर एवं नुकसान हुए सामग्री का जायजा लेते हुए जांच रिपोर्ट तैयार कर पीड़ित को तत्काल राहत पहुंचाने की बात बताया है। मौके पर कमलेश साह&comma; विकास मेहता&comma;लालन कुमार साह&comma; रधुनन्दन गुप्ता आदि ने पीड़ित परिजनों से मिलकर सांत्वना दिये। इस बाबत घूरना थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा जांच किया जा रहा कि किस कारण से अगलगी की घटना हुई है। जांच के बाद ही खुलासा हो पायेगा।<br><&sol;p>&NewLine;&NewLine;&NewLine;&NewLine;<p>हल्का कर्मचारी सत्यनारायण पासवान ने कहा सभी पीड़ितों से बैंक पासबुक&comma; आधार कार्ड&comma; की मांग किया गया है । देने के साथ ही राहत की राशि खाते में डाल दिया जाएगा आज हम रिपोर्ट बनाकर अंचल कार्यालय में जमा कर देते है। घटना के बाद आज बुधवार को समाजसेवी सह नरपतगंज के भाजपा युवा नेता नागेश्वर यादव एवं आस्था हॉस्पिटल बथनाहा के डॉक्टर जेपी यादव ने अग्निपीड़ित परिवार को सुखा राशन&comma; कपड़ा&comma; मुड़ी चूड़ा आदि खाने पीने की सामग्री वितरण किया। इस मौके पर क्षेत्र के दर्जनों समाजसेवी ग्रामीण उपस्थित थे।<&sol;p>&NewLine;

Advertisements

Related posts

ईस्ट सेंट्रल रेलवे में स्तन कैंसर जागरूकता अभियान, मेदांता ने महिलाओं को किया जागरूक

एसएसबी और पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 9 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को धरदबोचा

प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी तख्त पटना साहिब नतमस्तक हुए