हरी झंडी दिखाकर कौशल विकास रथ किया रवाना

अररिया(रंजीत ठाकुर): दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य विकास योजना के अंतर्गत बीपीआईयू ने मंगलवार को नरपतगंज से कौशल विकास रथ को रवाना किया उक्त मौके पर बीपीएम के हेमंत कुमार, जिला रोजगार प्रबंधक अमित सागर, एचएनओ विवेक कुमार,नारी शक्ति सीएलएफ की अध्यक्षा गीता देवी,सचिव मेही लता मौजूद थे । मौके पर संस्था के सचिव ने कहा कि प्रचार रथ आगामी तीन दिनों तक नरपतगंज प्रखंड के सभी पंचायतों में डीडीयू तथा जीकेवाई के बारे में जानकारी दिया जाएगा साथ ही 5 फरवरी को आयोजित होने वाले कौशल पंजीयन शिविर में भाग लेने हेतू भी ग्रामीण बेरोजगारों को प्रेरित भी किया जाएगा.

Advertisements

कौशल पंजीयन शिविर में वैसे सभी युवा अपना पंजीयन करवा सकते है जिन्हे जीविका के माध्यम से रोजगार परक प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण प्राप्त करने में रुचि हो।साथ ही जो सीधी नौकरी से जुड़ना चाहते है वैसे अभ्यर्थी भी पंजीयन शिविर में भाग ले सकते है. मौके पर सामुदायिक समन्वयक विकास कुमार,संतोष कुमार,गणेश कुमार,नीलू कुमारी,नैना भारती, जेआरपी नंद किशोर यादव,बीके धीरज कुमार आदि उपस्थित थे।

Related posts

जिला के 4 मार्शल आर्ट खिलाड़ियों को मिला खेल सम्मान

सन्देहहास्पद स्थिति में युवक का शव बरामद, स्वजन ने हत्या का लगाया आरोप

धर्म परिवर्तन कराने का मामला पकड़ा तूल, विरोध में उतरे संगठन