फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): ट्रेडिसनल लाठी स्पोर्टस एसोशिएशन बिहार की पहली बैठक डॉ आंबेडकर भवन , दरोगा प्रसाद राय पथ , पटना में हुई. जिसमें अध्यक्ष उमेश कुमार, सचिव दिलीप कुमार एवं कोषाध्यक्ष भोला कुमार थापा,उपाध्यक्ष सविता किरण बाला, संयुक्त सचिव विश्वपति एवं सुरुचि कुमारी चुने गए.मौके पर विद्यानंद रघुरामपुरी ने सभी लोगो को शुभकामनाए दी.
ट्रेडिसनल लाठी स्पोर्टस एसोशिएशन बिहार के अध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया की केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने लाठी खेल को खेलो इंडिया में शामिल किया गया है. अब इस खेल का अगस्त में वाराणसी में होने वाले टूर्नामेंट से पहले बच्चों को प्रतियोगिता के लिए तैयार कर बिहार से प्रतिनिधित्व कराया जाएगा. बिहार के लिए यह एक गौरव की बात है. अब ट्रेडिसनल लाठी स्पोर्टस एसोशिएशन बिहार पूरे बिहार में प्रशिक्षण शुरु कर दिया जाएगा.