अररिया(रंजीत ठाकुर): भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात 56वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल बथनाहा के अधिकारी सहित समस्त कार्मिक जहां एक ओर दिन रात सीमाओं की सुरक्षा में लगे रहते हैं, वहीं दूसरी ओर अपने मूल ध्येय वाक्य सेवा, सुरक्षा व बंधुत्व के तहत गांव में रहने वाले सीमावर्ती नागरिकों की सेवा भी करते रहते हैं ।
इसी कड़ी में दोपहर के समय लगभग 02:10 बजे 56वीं वाहिनी के कार्यक्षेत्र बेला में सीमा स्तंभ संख्या 198(PP-11) के पास भारत की तरफ मक्का के खेत अचानक आग लग गई।आग लगने की सूचना 56वीं वहिनी के गश्ती पार्टी द्वारा प्राप्त हुई ।
सूचना मिलते ही वहिनी के कमांडेन्ट श्री सुरेन्द्र विक्रम के निर्देशन में त्वरित करवाई करते हुए ई कंपनी बेला से निरीक्षक(सामान्य) भरत सिंह मीणा तथा अन्य 15 बलकार्मिक फायर फाइटिंग साजो सामान के साथ मौके पर पहुंच कर सफलता पूर्वक आग पर काबू पा लिया। इस घटनाक्रम में नेपाल APF, नेपाल पुलिस, अग्निशमन वाहन कोशी(नेपाल) एवं भारत व नेपाल के सीमावर्ती जनता का भी सहयोग प्राप्त हुआ।
सूखे फसल लगे हुए खेत में लगी भीषण आग पर 56वीं बटालियन एसएसबी के कार्मिकों द्वारा कुशलतापूर्वक आग पर नियंत्रण पा लेने के कारण आग की लपटों को सूखे फसल के विस्तृत क्षेत्र में फैलने से बचा लिया गया। अतः एस. एस. बी. द्वारा किए गए इस कार्य की स्थानीय जनता एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा एस. एस. बी. के प्रति आभार व्यक्त करते हुए काफी सराहना की गई।