सड़क दुर्घटना में जख्मी हुए पिता पुत्र की इलाज के दौरान हुई मौत!

फलका(सरफराज के साथ मुकेश सिंह की रिपोर्ट): कटिहार पिछले दिनों थाना क्षेत्र के निसुन्दरा पूल समीप जिलेबिया मोर फलका कोढ़ा मार्ग पर ऑटो व जुगाड़ गाड़ी में हुए जख्मी पिता पुत्र की मृत्यु इलाज के दौरान हो गई। जबकि तीन अन्य आदमी अभी भी जेरे इलाज है। मिली जानकारी के मुताबिक 60 वर्षीय कमलेश्वरी मंडल की मृत्यु सोमवार की देर शाम कटिहार मेडिकल कॉलेज में हो गई। वहीं 40 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र मंडल भी मंगलवार अहले सुबह चल बसे। दोनों पिता-पुत्र के शव पोस्टमार्टम के बाद जब गांव लाली सिंघया बैसट्ठा टोला लाया गया तो मोहल्ले में कोहराम मच गया। चारों तरफ परिजनों के रोने चिल्लाने के कारण वातावरण गमगीन हो गया। जो भी सुना अंतिम दर्शन को दौड़ गए। मृतक वीरेंद्र मंडल घर का कमाऊ पुत्र था। मृतक की पत्नी मंगली देवी बार-बार रोते चिल्लाते हुए बेहोश हो जाया करती थी। पत्नी व शादी के लायक हो चुकी पुत्री साजन कुमारी, कारी कुमारी ब पुत्र अभिषेक कुमार व अभिनंदन कुमार का रो रो कर बुराहाल था। पत्नी व बच्चा बार-बार दहाड़ मार कर रोने के कारण जब देखने आए भीड़ की आंखें गीली हो जाया करती थी। हर जुबान पर चर्चा थे कि एक ही दिन एक ही घर पिता पुत्र का गुजर जाना बेहद ही कष्ट कारक और दर्दनाक वाक्या था। गौरतलब हो कि पिछले दिनों 19 जनवरी की शाम करीब 6:30 बजे संध्या में निसुन्दरा पुल समीप ऑटो व जुगाड़ गाड़ी के भिड़ंत में ऑटो सड़क के किनारे गड्ढे में जाकर पलटने से 5 लोग जख्मी हो गए थे। जिसमें थाना क्षेत्र के लाली सिंघया बैसट्ठा टोला निवासी पिता-पुत्र को फलका अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया था। परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों पिता-पुत्र का इलाज के क्रम में मौत हो गई।

Advertisements

थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत अंतर्गत लाली सिंघया बैसट्ठा टोला निवासी कमलेश्वरी मंडल 60 वर्ष पुत्र वीरेंद्र मंडल उम्र 40 वर्ष की मृत्यु इलाज के क्रम में कटिहार मेडिकल कॉलेज में हो गई। दोनों पिता-पुत्र पिछले दिनों ऑटो व जुगाड़ गाड़ी के भिड़ंत के कारण जख्मी हो गए थे। दोनों पिता-पुत्र को बेहतर इलाज हेतु फलका अस्पताल से रेफर कर दिया गया था। जहां इलाज के दौरान सोमवार की देर शाम पिता कमलेश्वरी मंडल इस संसार को अलविदा कह गए। वहीं मंगलवार की सुबह पुत्र वीरेंद्र मंडल भी इस दुनिया से कूच कर गए। दोनों के शव को अंतपरीक्षण के बाद जब गांव लाया गया तो घटना की सूचना मिलते ही जिला पार्षद प्रतिनिधि सह भाजपा नेता बलराम साह, व मुखिया निभा देवी, समाजसेवी रविंद्र सिन्हा, विनोद यादव आदि पहुंचकर पीड़ित परिवार को संतावना दिए। वहीं भाजपा नेता बलराम साह ने कहा कि विधि के विधान को कौन टाल सकता है। उनके सामने किसका बस चला है। यह एक प्रकार की अनहोनी घटना थी। अब धैर्य से काम लें। तो वहीं मुखिया निभा देवी ने भी इस मुसीबत की घड़ी में संयम से काम लेने की बात कही है। वही दोनों ने मृतक के परिजनों को आपदा के तहत मुआवजा राशि देने की मांग की है।

Related posts

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई